Dumka: बंगाल में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का विरोध
पश्चिम बंगाल में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का विरोध बंगाल के साथ अब झारखण्ड राज्य में भी होने लगी है।
आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप के विरोध में दुमका प्रखंड के हिजला गांव में दिसोम मारंग बुरु संताली अरीचली व लेगचार आखड़ा के बैनर तले ग्रामीणों ने आक्रोश बैठक कर अपना दुःख और गुस्सा व्यक्त किया।
आखड़ा और ग्रामीणों ने यह दुःख व्यक्त किया कि आये दिन देश में आदिवासी और महिलाओ पर अत्यचार बढ़ रहे है, जो बंद होना चाहिये।
बैठक में आखड़ा और ग्रामीणों ने प.बंगाल सरकार से यह मांग किया की बलात्कारीयो को फाँसी का सजा दिया जाय, बलात्कारीयो पर तत्काल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाय और पीड़िता को तत्काल 15 लाख रुपया मुआवजा और रहने के लिय घर दिया जाय।
आपको बता दें की यह दिल दहलाने वाली घटना दक्षिणी दिनाजपुर जिले के देहाबोन्द(घाटपाड़ा) गांव में घटी थी , जहां कई बदमाशों ने महिला के साथ इस घटना को अंजाम दिया और गैंगरेप के बाद बदमाशों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी, जिसके कारण महिला के निजी अंगों पर गहरी चोटें आई है।
बदमाशों ने महिला के साथ क्रूर व्यवहार करके उसे मरने के लिए छोड़ दिया था।