Rahul Gandhi Net Worth : जानें राहुल गांधी के पास है कितनी संपत्ति ? पता चल गया…

1000356447

Rahul Gandhi Net Worth : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घोषणा की है कि उनके पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, केरल के Wyanad Loksabha सीट से नामांकन दाखिल करने के दौरान दाखिल हलफनामे में राहुल ने बताया है कि उनके पास 55 हजार रुपये नकद हैं और विभिन्न बचत खातों में 26 लाख रुपये जमा हैं।

कांग्रेस नेता के हलफनामे के अनुसार, हर साल उनकी कमाई ₹1000000 (एक करोड़ रुपये) से अधिक की है। हलफनामे के अनुसार, राहुल गांधी के पास 55 हजार रुपये की नकदी है और उनके नाम से 02 बचत खातों में 15 मार्च तक कुल 26 लाख 25 हजार रुपये जमा हैं।

Rahul Gandhi Net Worth

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

एक की कीमत 1 करोड़ 24 लाख 33 हजार 800 रुपये है, जबकि दूसरी जमीन की कीमत 78 लाख 31 हजार 250 रुपये है। इन दोनों जमीनों में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का 50 फीसदी हिस्सा है।

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Rahul Gandhi Net Worth : इसके साथ ही राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं, जिनका मूल्य 100 रुपये प्रति शेयर है। इसके अलावा, उनके पास ₹4,33,60,519 के अन्य कंपनियों के शेयर हैं, जिनमें बजाज फिनांस, लालपैथ लैब, एशियन पेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

About Author