रेलवे में यात्रा करने जा रहे तो पढ़ लें ये खबर
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कम दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है.
अब लोकल ट्रेनों से यात्रा के लिए ज्यादा किराया देना होगा. रेलवे ने लोकल ट्रेनों के किराये में दोगुना तक बढ़ोतरी कर दी है. अब यात्रियों को 25 रुपये की दूरी के लिए 55 रुपये किराया भरना होगा. वहीं, 30 रुपये की जगह अब 60 रुपया किराया वसूला जाएगा.
इंडियन रेलवे ने कहा कि कुल संख्या की सिर्फ 3 फीसदी ट्रेनों के लिए किराये में बढ़ोतरी की गई है. किराये में की गई इस बढ़ोतरी की मार हर दिन 30-40 किमी तक का सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगी.
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कम दूरी के सफर पर रेलवे की ओर से किराये में की गई इस वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया कि कोविड-19 आपदा आपकी, अवसर सरकार का, पेट्रोल-डीजल-गैस-ट्रेन किराया. मध्यवर्ग को बुरा फंसाया, लूट ने तोड़ी जुमलों की माया!