Ram Mandir: 13 और मंदिर बनेंगे, हनुमान और जटायु की प्रतिमा अलग से, पढ़ें विस्तार से … 

Ram Madir

कहां-कहां होगा मंदिरों का निर्माण 

बाहरी परिसर में भी बनेंगे मंदिर 

Ram Mandir परिसर में जो मंदिर होंगे, उनमें प्रभु राम के जीवन और प्रमुख घटनाओं से जुड़ी वस्तुओं और स्मृतियों को स्थापित किया जाएगा। ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर के बाहरी परिसर में ऋषि वशिष्ठ, विश्वमित्र, देवी सबरी, जटायु और बाल्मीकि के मंदिरों का निर्माण किया जाएगा। इन सभी का प्रभु राम और उनके जीवन से, किसी न किसी तरह से गहरा संबंध रहा है।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

About Author