दिनभर कांग्रेस के आंगन बैठ ‘कांग्रेसी’ हुए भाजपा के Ram tahal choudhary
झारखंड की राजनीति में इन दिनों उलटफेर का दौर चल रहा है। रांची से 5 बार सांसद रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता रामटहल चौधरी, Ramtahal Chaudhary बुधवार टिकट की आस में दिनभर कांग्रेस मुख्यालय में बिताने के बाद गुरुवार कांग्रेस में शामिल हो गए।
इस मौके पर मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की और झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने Ram tahal choudhary को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई।
ज्ञात हो कि पिछली बार (Loksabha Elections 2019) में भाजपा ने उनका (Ram tahal choudhary) का टिकट काट दिया था। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Ram tahal choudhary ने कांग्रेस में आने के लिए नहीं रखी कोई शर्त
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने Jharkhand Reporter को बताया कि रामटहल चौधरी ने कोई भी डिमांड नहीं रखी, लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस के साथ हैं। ऐसे में लोकसभा में कांग्रेस उम्मीदवार का साथ देनें पर पार्टी विधानसभा चुनाव में उनका ख्याल रख सकती है।
कौन हैं Ram tahal choudhary ?
1991 से 2004 और फिर 2014 से 2019 तक रांची लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रहे राम टहल चौधरी 5 बार के सांसद व 2 बार विधायक रहे हैं। Ramatahal Chaudhary राजनीति के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी झारखंड में अरसे से सक्रिय हैं।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
बता दें कि Ranchi Loksabha से भाजपा ने एकबार फिर संजय सेठ Sanjay Seth को उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।