रांची यूनिवर्सिटी में जापानी भाषा की पढ़ाई अगले सत्र से

रांची यूनिवर्सिटी में जल्द ही जापानी भाषा की अगले सत्र की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इंस्‍टीच्‍यूट ऑफ फॉरेन लैंग्‍वेज स्टडीज, रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जापानी भाषा के दो कोर्स शुरू हो रही है. इसके तहत छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स और एक वर्षीय डिप्‍लोमा कोर्स की पढ़ाई होगी.

कुलपति प्रोफेसर डॉ अजीत कुमार सिन्‍हा एवं जापानी कंपनी तमाई ऑनेटम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फ्रेंचाइजी ग्‍लोबल डिविजन निदेशक मात्‍सुमोतो तथा कंपनी के मैनेजर हीना के साथ एक बैठक कर इन दोनों कोर्स के लिए MoU का पुनर्गठन किया गया. बैठक में कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता एवं सीवीएस की उपनिदेशक डाॅ स्मृति सिंह भी उपस्थित थे.

About Author