झारखंड में आज 5 हजार से अधिक जवान अलर्ट, पढ़ें Top 10 News


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

अग्निपथ स्कीम पर भड़की देश में आग, बिहार में 22 ट्रेन कैंसल, देशभर में युवा कर रहे इसका विरोध

Agneepath Protest: सेना में 4 साल भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम का देश में जगह-जगह विरोध हो रहा है। बिहार, यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में युवा सड़कों पर उतरे और विरोध दर्ज करा रहे हैं। युवाओं को समझाने के लिए सरकार ने अनौपचारिक रूप से एक फैक्ट शीट जारी की है। इसका टाइटल है, ‘ अग्निपथ, मिथक बनाम तथ्य।’ इसके जरिए सरकार ने अपना पक्ष रखने की कोशिश की है। लेकर लोग इस योजना को लेकर सवाल उठा रहे हैं और इसे सेना की नौकरी में गंलत परंपरा को बढ़ावा देनें वाला बता रहे हैं।

रांची में भी अग्निपथ योजना का युवाओं ने विरोध किया, एक घंटे मेन रोड जाम, युवा रेलवे ट्रैक को जाम करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत करवा दिया।

झारखंड में आज सुरक्षा के चाक चौबंद, 5 हजार से अधिक जवान अलर्ट

सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। चार जिलों में अश्रु गैस दो कंपनी रैफ छह कंपनी रैप पांच हजार से अधिक सशस्त्र व लाठी बल तैनात कर दिए गए हैं। सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया विभाग ने पुलिस मुख्यालय को सूचना दी है कि शुक्रवार यानी 17 जून को राज्य में अराजक तत्व फिर से अशांति व गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। इस सूचना के बाद से ही पुलिस मुख्यालय गंभीर है। राज्य में कोई अनहोनी न हो, इसके लिए धार्मिक स्थलों के आसपास, संवेदनशील क्षेत्रों आदि में जबरदस्त बैरिकेडिंग की गई है।

ईडी ने राहुल गांधी को 3 दिन की मोहलत दी, अब सोमवार को होगी पूछताछ

ईडी ने कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ED News को शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया था। हालांकि राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए तीन की मोहलत मांगी थी जिसे ईडी ने स्वीकार कर लिया।

झारखंड में प्राथमिक शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण शुरू, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगा प्रस्ताव

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिलाें से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है जो दूसरे जिलों में तबादला चाहते हैं। हाल ही में स्थानांतरण नीति में सरकार ने संशोधन किया था।

गिरिडीह के 150 हिंदू परिवारों ने घरों के बाहर मकान बिक्री है का लगाया पोस्टर

गिरिडीह में पचंबा थाना क्षेत्र के हटिया रोड में लगभग 150 हिंदू परिवारों ने अपने-अपने घरों के बाहर मकान बिक्री है, का पोस्टर चिपका दिया है। बता दें कि पचंबा के हटिया रोड में 12 जून की रात छेड़छाड़ के मामले को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ था। इस दौरान पचंबा की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई थी। पुलिस पदाधिकारियों को मोर्चा संभालना पड़ा था।

लेकिन पुलिस की कई कार्रवाई को एक समुदाय के लोग एकपक्षीय कार्रवाई करार देकर आंदोलित हैं। लोगों का कहना है कि बगल मोहल्ले के समुदाय विशेष के लड़के अक्सर हटिया रोड आकर विवाद खड़ा करते हैं, और प्रशासन भी उनके और राजनीतिक प्रभाव में आकर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई करती है। लिहाजा वे लोग घर बेचकर कहीं और चले जाएंगे।

झारखंड में नया कानून लागू, अभियुक्त के फरार होने पर भी होगी सुनवाई

आपराधिक मानव वध के मामलों में अब अभियुक्त के फरार हो जाने पर भी अदालत में सुनवाई होती रहेगी। झारखंड सरकार ने इसके लिए दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 299 में संशोधन किया है जिसके बाद राष्ट्रपति ने भी कानून को मंजूरी दे दी है।

इसके तहत यदि यह प्रमाणित होता है कि आपराधिक मानव वध मामले के अभियुक्त फरार हो गया है और उसके तुरंत गिरफ्तार किए जाने की कोई संभावना नहीं है तो दर्ज अपराध के लिए सक्षम न्यायालय में अभियुक्त की अनुपस्थिति में सुनवाई जारी रहेगी।

प्रेम प्रकाश पर एक और मुसबीत, अमेरिका से लाया रेड स्लाइडर कछुआ, अब तस्करी का केस होगा दर्ज

बता दें कि ईडी जिस प्रेम प्रकाश से लगातार पूछताछ कर रही है, वह राजनेताओं व नौकरशाहों का करीबी है। वहीं इसी मामले में ईडी के डर से दलाल विशाल चौधरी Vishal Chaudhary झारखंड से फरार बताया जा रहा है।

About Author