बिगड़ते हालात के बीच बांग्लादेश छोड़कर गईं Sheikh Hasina, प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा…

Sheikh Hasina

Sheikh Hasina: बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार शाम से कर्फ्यू लगा हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक हिंसा में कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वह हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं, सूत्रों के अनुसार, पीएम हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

भारत रवाना हुईं Sheikh Hasina

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Sheikh Hasina

सेना प्रमुख का देश को संबोधन

बांग्लादेश में हालात बहुत गंभीर हो गए हैं। प्रधानमंत्री आवास में प्रदर्शनकारी घुस चुके हैं। देश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमां ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि शेख हसीना Sheikh Hasina ने पद से इस्तीफा दे दिया है और एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि देश में जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

विवाद की जड़ क्या है ?

Sheikh Hasina

Sheikh Hasina का क्यों हुया इस्तीफा ?

शेख हसीना के एक वरिष्ठ सलाहकार ने सोमवार को संकेत दिया था कि प्रधानमंत्री इस्तीफा दे सकती हैं। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘हालात ऐसे बन रहे हैं, लेकिन यह कैसे होगा, यह कहना मुश्किल है।’

Sheikh Hasina के बेटे की अपील

प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने सुरक्षा बलों से अपील की है कि वे सरकार से जुड़े लोगों के अलावा सभी उपद्रवियों को रोकें। अमेरिका में रहने वाले जॉय ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘आपका कर्तव्य हमारे लोगों और देश को सुरक्षित रखना और संविधान की रक्षा करना है।’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘किसी भी अनिर्वाचित सरकार को सत्ता में न आने दें।’

बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को टारगेट करने की खबरें भी आ रही हैं। वर्तमान पारिस्थितियों में तो स्थिति और भी खतरनाक है।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Sheikh Hasina

About Author