Sita Soren : चंद घंटो में ही JMM छोड़ BJP में शामिल हुईं सीता सोरेन…बताई पार्टी छोड़ने की वजह
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बड़ी बहू एवं JMM विधायक सीता सोरेन Sita Soren ने अपने दिवंगत पति एवं ससुर की अपनींपार्टी जेएमएम से इस्तीफे के कुछ ही घन्टे बाद मंगलवार नई दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ले ली। Sita Soren का कहना था कि उनके और उनके परिवार (sita soren family ) के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है।
दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मौके पर सीता सोरेन Sita Soren ने कहा कि झारखंड के महान सोरेन परिवार को छोड़कर मोदी जी के विशाल परिवार में शामिल हो रही हूं। उनका कहना था कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही थी।
नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में Sita Soren ने ली बीजेपी की सदस्यता
इस मौके पर विनोद तावड़े Video Tawde ने कहा कि झारखंड की एक नेता के भाजपा में शामिल होने से पार्टी की ताकत बढ़ गई है। लोकसभा चुनाव के बाद यहाँ पर इसका अलग प्रभाव दिखेगा। हम झारखंड में मजबूत हो रहे हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। वे आदिवासी के कार्यक्रम में अपनी पूरी शक्ति लगाएंगी।
इसलिए नाराज़ चल रहीं थीं Sita Soren
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और विधायक, सीता सोरेन वैसे तो कई दिनों से काफी नाराज और अलग-थलग चल रही थी लेकिन नवगठित झारखंड मंत्रिमंडल में पार्टी द्वारा शामिल नहीं किए जाने से उनकी नाराजगी काफी बढ़ गई।
Sita Soren चंपई मंत्रिमंडल में मंत्री पद के लिए इच्छुक थीं, लेकिन दरकिनार किए जाने से नाराज चल रही थीं। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद से पार्टी हाईकमान द्वारा उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को आगे बढाना सीता सोरेन को बढ़ाना रास नहीं आ रहा था। उन्हें लग रहा था कि झामुमो में उनका भविष्य नहीं है।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
हेमंत के उम्मीदवार होने पर दुमका से चुनाव लड़ सकती हैं Sita Soren
Sita Soren के अचानक झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफे एवं भाजपा जॉइन करने के बाद के साथ ही सियासी हचलच तेज हो गई। जिसके बाद यह कयास लगाया जाने लगा कि Sita Soren किन शर्तों पर BJP में शामिल हुई हैं और क्या है इसके पीछे बीजेपी का असली प्लान?
तो आइए हम बताते हैं… विदित हो कि दुमका अब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा की परंपरागत सीट है। पिछले बार शिबू सोरेन यहाँ से चुनाव लड़े थे और लगभग 50 हजार मतों के अंतर से हार गए थे। ऐसे में इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा दुमका लोकसभा क्षेत्र से हेमंत सोरेन को चुनाव मैदान में उतारने की तौयारी में है।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
ऐसी स्थिति में Dumka Loksabha से हेमंत के उम्मीदवार होने पर भाजपा उन्हें (Sita Soren को) दुमका से लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है। Jharkhand Reporter को बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुमका से घोषित प्रत्याशी सुनील सोरेन Sunil Soren की उम्मीदवारी भाजपा वापस ले लेगी।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें