Ranchi के Cyber Expert ने बताया के साइबर Fraud से कैसे बचें!
आजकल साइबर ठगी का मामला आए दिन सामने आता रहता है और यह बढ़ता ही जा रहा है। जागरूक न होने की वजह से साइबर ठग आपको चुना लगा जाते हैं।
ऐसे में आइये कुछ सावधानियां बरतें और अपने आप को नुकसान होने से बचायें। साइबर ठगी या Fraud से बचने के लिये कुछ ये तरीक़े हैं जो आपको अपनाने चाहिए।
1. कभी किसी भी फ़ोन करने वाले को अपना बैंक खाते की जानकारी न दें। बेशक वो अपने आप को बैंक का कर्मचारी ही क्यों न बता रहा हो।
या अनजान आदमी ये कह रहा हो की गलती से उसने आपके फ़ोन का नंबर अपने किसी जगह भर दिया था और आपके पास उसका OTP आ गया है वो आप उसको दे ऐसे कॉल झांसे वाले हो सकते हैं और आपका बैंक खाली हो सकता है।
2. सोशल मीडिया, अन्य वेबसाइट, दुकान, होटल, मॉल इत्यादि में किसी भी तरह की निजी जानकारी को सार्जनिक न करे, जैसे की मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, अपना पता , परिवार की जानकारी इत्यादि।
3. मोबाइल पर ऐसे ऐप को डाउनलोड न करें जिसकी ज्यादा जानकारी आपको न हो या आप जो आपकी निजी जानकारी के लिए आपसे अनुमति मांगती हो।
4. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से निजी जानकारी साझा ना करें, मित्र बनाने में सावधानी बरतें।
5. ऐसे फ़ोन या ईमेल के प्रलोभन में ना आये जो आपके फायदे की बात करे मसलन लाटरी, Insurancez सरेंडर, मित्रत्रा, Cash Payback इत्यादि।
6. olx , quikr जैसे साइट पर सामान को देखने परखने के बाद लेनदेन का भुगतान नकद में लें या दें।
7 अपने सोशल मीडिया, ईमेल, बैंकिंग के पासवर्ड आसान ना रखें।
8. मोबाइल पर किसी के द्वारा भेजे हुये अनजान लिंक को क्लिक ना करें।
9. फ़र्ज़ी Loan App से सावधान रहें, जल्दी पैसे पाने के चक्कर मे आप ठगे जा सकते हैं , कभी डाउनलोड ना करें, आपके पुरे कांटेक्ट लिस्ट , फोटो, विडिओ को वो हैक करके आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं।
10. अनजान नंबर से विडियो कॉल उठाने से परहेज़ करें, आप ब्लैकमेल के शिकार हो सकते हैं।
11. ऐसे किसी विज्ञापन के झांसे मे ना आए जो मोबाइल टावर, एटीएम मशीन आपके यहाँ लगाने की बात करे, जहा जरूरत होती है वहां मोबाइल कंपनी और बैंक अपना एटीएम खुद लगाती है और वो अपने-आप संपर्क करते हैं।
12 अपने कम्प्युटर या मोबाइल पर हमेशा आरिजिनल एंटिवाइरस रखें।
13 अंजान Software को अपने कम्प्युटर या मोबाइल पर
Download ना करें वो मालवेर , बोट्स, Spam, Virus को अपने साथ ला सकते हैं।
14. अपने बैंक, फोन , बिजली वालों के नंबर अपने पास रखिए, कोई अंजान आदमी कॉल करे तो कोई जानकारी उनसे साझा न करें और अपने अधिकारी से उसकी जानकारी लें।
15. Digital Money जैसे (Paytm, Google Pay, Bharat Pay, Etc ) का प्रयोग करते समय ध्यान रहे की आप पैसे ले रहे हैं या दे रहे हैं, किसी धोखे मे न रहें।
16. इंटरनेट पर भ्रामक प्रचार से सावधान रहें, सस्ते के चक्कर में आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।
Note: अनुभवी Software Engineer, Ashok Kumar (Cyber Expert) रांची के रहनेवाले हैं। जो MNC कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं और IT, CYBER Security पर लोगों को जागरूक और सहायता देते हैं।