राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 26 दिसम्बर से, जीतने वाले को इतना मिलेगा पुरस्कार

रांची: राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 26 दिसंबर से बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में शुरू होगी। उद्घाटन समारोह बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में होगा।इस प्रतियोगिता में चारों जोन की टीमें भाग लेंगी।

प्रतियोगिता नॉकआउट कम लीग आधार पर खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता के विजेता टीम महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग को ₹300000 एवं उपविजेता को ₹200000, जबकि तीसरे स्थान पर आने वाली दोनों वर्ग की टीमों को  50,000-50,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी। इन सभी टीमों को खेल किट भी दिए जाएंगे।

इस हेतु बुधवार निर्णय खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी में आयोजन समिति की बैठक में ली गई।

बठैक में बताया गया कि खिलाड़ियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी में की जाएगी। वहीं मैच रांची के मोरहाबादी स्थित मंदिर मैदान एवं बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में होंगे।

About Author