Ranchi: सुनिधि चौहान के सुरों से बंधेंगी समां
राज्य के 17वें स्थापना दिवस पर राजधानी रांची में भव्य समारोह का आयोजन होना है। इसी क्रम में रांची में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे।
जिसमे बॉलीवुड की पाशर्व गायिका सुनिधि चौहान अपने सुरीले गीतों से समां बंधेंगी। इसके अलावे कार्यक्रम में अरिजीत सिंह के भी आने की उम्मीद है।
Tonight's look at #jharkhandfoundationday #styledby @pooja_kappoor https://t.co/YbqE0VBNfS
— Sunidhi Chauhan (@SunidhiChauhan5) November 15, 2016
विदित हो की रघुवर सरकार राज्य स्थापना दिवस को बड़े ही धूम-धाम से मानाने की तैयारीयों में जुटी हुई है और अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
जिसको लेकर खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य के आला अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की पूरी तैयारीयों जुटे हुए हैं।