सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर लगाई रोक

कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की सांसदी बहाल होना तय है।

दरअसल, जनप्रतिनिधि कानून के तहत राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सांसदी रद्द हो गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद राहुल की सांसदी बहाल हो सकती है। साथ ही वे संसद के मानसून सत्र में हिस्सा भी ले सकते हैं।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने अधिकतम सज़ा देने के पीछे कोई ठोस तर्क नहीं दिया।

ज्ञात हो कि इसी साल राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी। सजा मिलने के बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था।

ऐसे में अब सुप्रीम फैसले के बाद Rahul Gandhi की सांसदी बहाल हो जाएगी। साथ ही अदालत के फैसले से ये भी साफ हो गया है कि राहुल अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव भी लड़ सकेंगे।

About Author