रांची स्टेडियम में इस दिन हो सकता है भारत-न्यूजीलैंड के बीच T-20 मैच
झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड की राजधानी रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला जा सकता है. जेएससीए के सचिव संजय सहाय की मानें, तो 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला रांची में हो सकता है.
जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला जा सकता है. जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने जानकारी दी है कि रोटेशन के अनुसार हमें इस मैच की मेजबानी मिल सकती है, लेकिन इसका फैसला सोमवार को होने वाली बीसीसीआई की बैठक में होगा. इसके बाद ही रांची में लोगों को टी-20 मुकाबला देखने को मिल सकता है.
आपको बता दें कि नवंबर में न्यूजीलैंड टीम का भारत दौरा होना है. इसमें दोनों टीमों को तीन टी-20 मुकाबले और दो टेस्ट मैच खेला जाना है. अगर ये मुकाबला रांची में होता है तो ये में पूरे दो साल बाद जेएससीए स्टेडियम में कोई मुकाबला देखने को मिल सकता है.