छात्र ने बोला जय श्री राम…शिक्षक ने कर दी पिटाई
धनबाद के मुनीडीह इंडियन पब्लिक स्कूल के 9 वीं के छात्र की शिक्षक ने उस वक्त पिटाई कर दी ,जब छात्र ने स्कूल कैम्प्स में हो रही प्रतियोगिता में जितने के बाद जय श्री राम का नारा लगा दिया।
प्रबंधक ने शिक्षक शाहिर खान को कारण बताओ नोटिस भी जारी करते हुऐ 1 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है।
पीड़ित छात्र का कहना है की स्कूल में प्रतियोगिता चल रही थी तभी जय श्री राम का नारा लगाने लगा तभी शिक्षक ने मेरी पिटाई कर दी।
इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों ने पहले थाने में जमकर हंगामा किया फिर स्कूल गेट के सामने शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला भी फुका।
मामले को लेकर छात्र के परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना है विद्यालय की ओर से खेल के मैदान में रस्साखींच प्रतियोगिता की जा रही थी मैच जीतने के बाद छात्र खुशी ने हिप-हिप हुर्रे और जय श्री राम का नारा लगाया।
स्थानीय हिन्दू संगठन नेता गौरव कुमार झा ने कहा कि जय श्री राम का नारा लगाना हमारे संस्कृति से जुड़ा है अगर स्कूल प्रबंधक करवाई नहीं करती तो हिंदू संगठन सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।
“स्कूल में बच्चों का प्रतियोगिता चल रहा था उसी में बच्चो ने जय श्री राम का नारा लगाया लेकिन इसे तूल दिया जा रहा हैं जो गलत है शिक्षक ने एक बच्चे को पिटा हैं जिसके लिये उसे 7 दिनो के लिए बर्खास्त किया गया हैं”-के. बॉस, प्रिंसपल।
मामले के संबंध में मुनीडीह थाना प्रभारी एम.पड़िया ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिली है, मामले की छानबीन की जा रही है अगर शिक्षक दोषी पाए गया तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।