Jharkhand: राडार पर आदिवासी…धर्म-परिवर्तन की बड़ी साजिश!

3

Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

झारखंड की खुफिया एजेंसी ने राज्य सरकार को आगाह करते हुए एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि एक समुदाय विशेष संथाल परगना में रहने वाले आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में है।

28059049_419485955130840_6727628529801038577_n
Representational Image (Photo-JharPost)

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार हरकत में आई और संथाल परगना में आने वाले सभी जिलों के उपायुक्त और SPको इसकी सूचना जारी करते हुए एहतियात बरतने के लिए कहा है. ये सूचना पाकुड़, साहिबगंज जिले को भेजी गई है।

20 से 25 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम
जानकारि के मुताबिक़ इस समारोह में एक धर्म विशेष की तरफ से पाकुड़, साहेबगंज और गोड्डा क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियां चलाई जाएंगी।

इसमें शामिल होने के लिए बड़े धार्मिक नेता केरल से संथाल परगना पहुंचे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक केरल से आए धर्मगुरू लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, बरहेट, गोड्डा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पहाड़िया आदिम जनजाति और दूसरे जनजातीय समुदाय के लोगों के बीच घूम-घूमकर अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करेंगे।

गौरतलब है कि झारखंड में मुख्य तौर पर 21 जनजाति पाई जाती हैं, जिनमें से 14 जनजातीय और बाकी 7 आदिम जनजाति के तौर पर जाने जाते हैं।

सरकार ने बनाया है पहाड़िया जनजाति बटालियन

राज्य सरकार ने संथाल परगना के आदिवासी और जनजातीय बेरोजगार युवकों के लिए बीते साल पहाड़िया बटालियन का गठन भी किया है, जिसमें नियुक्तियां हो भी रही हैं, दरअसल सरकार के इस कदम को एक राजनीतिक चाल के तौर भी देखा जा रहा है, जिससे बीजेपी इन इलाकों में अपनी पैठ बना सके।

परंपरागत तौर पर यह इलाका ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा’ का गढ़ माना जाता है। जहां बीजेपी अब अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी है।

आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में पहाड़िया जनजाति की आबादी लगातार घटी है। जहां 1901 में इनकी आबादी 3.5 लाख थी वो अब घटकर 1 लाख के करीब रह गई है। इसके पीछे धर्मान्तरण भी एक प्रमुख कारण बताया जाता है।

About Author

3 thoughts on “Jharkhand: राडार पर आदिवासी…धर्म-परिवर्तन की बड़ी साजिश!

  1. You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *