धनबाद-कुसुंडा के बीच EMU शुरु, जानें क्या होगा आपके स्टेशन का समय?

0

धनबाद-कुसुंडा के बीच मेमू ट्रेन का परिचालन शुरु किया गया है जो प्रतिदिन अप-डाउन एक फेरा लगायेगी,इस मेमू ट्रेन में 8 बोगी होगी जो धनबाद कुसुंडा मेमू 03305 धनबाद से पूर्वाह्न 11:30 बजे खुलेगी और 11:50 बजे कुसुंडा स्टेशन पहुंचेगी ।

64cafe18-3168-40ce-900a-c5193c5dd17f
धनबाद-चन्द्रपुरा लाईन पर फिर से ट्रेन शरु होने की खुशी मनाते स्थानीय लोग

यह भी पढ़े-धनबाद-चंद्रपुरा के बीच ट्रेन फिर से शुरू, विधायक ढुलु महतो ने नारियल फोड़ कर किया शुभारंभ

यही ट्रेन 03306 कुसुंडा स्टेशन से 12:05 बजे खुलेगी और धनबाद स्टेशन पर दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी। इसे स्पेशल पैसेंजर ट्रेन बना कर चलाया जायेगा। जिसे आज से 31 दिसंबर तक 52 ट्रिप अप व डाउन में चलाया जायेगा। धनबाद बांकुड़ा मेमू पैसेंजर को ही धनबाद कुसुंडा मेमू बना कर चलाया जाना है। 

a32f8e19-6d2a-4033-b5a8-b8fec921658d
धनबाद चन्द्रपुरा लाईन पर शरु हुये ट्रेन का टिकट लेते यात्री

वहीं झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन का विस्तार फुलारीटांड़ तक किया गया है, ये ट्रेन 68019 चंद्रपुरा स्टेशन पर दोपहर 12:18 बजे पहुंचकर 12:20 में फुलारीटांड़ के लिए खुलेगी।

ये देवनगर में 12: 25 जमुनियाटांड़ में 12:34, जमुनी हॉल्ट में 12: 39 से खुलने के बाद फुलारीटांड़ स्टेशन पर 12:50 बजे दिन में पहुंचेगी।

वहीं झाड़ग्राम पैसेंजर 68020, फुलारीटांड़ स्टेशन से 13:05 बजे खुलेगी जो जमुनी हॉल्ट में 13:08 से जमुनियाटांड में 13:15 देवनगर में 13:19 व चंद्रपुरा में 13:35 बजे खुल कर झाड़ग्राम के लिए प्रस्थान करेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *