05 May: आज के Jharkhand की ये खबरें जान लेंगे तो अच्छा रहेगा

0

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक जमा कर सकेंगे आवेदन

झारखंड मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ा दी गयी है. अब 21 मई आवेदन जमा हो सकेगा. फॉर्म जमा करने की तिथि पहले 30 अप्रैल तक निर्धारित की गयी थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा सातवीं में अंक की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. कक्षा सातवीं पास विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा ली जायेगी. पांच हजार विद्यार्थी का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जायेगा. चयनित विद्यार्थी को कक्षा नौ से 12वीं तक के लिए प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जायेगी. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने व परीक्षा की तिथि जैक द्वारा बाद में घोषित की जायेगी.

छत्तीसगढ़ की बोतल, झारखंड की शराब ऐसा क्यों

झारखंड में शीशा से निर्मित बोतल बनाने के लिए कोई कंपनी नहीं है और राज्य सरकार ने कानून बना दिया है की देसी शराब शीशे की बोतल में ही बेची जाएंगी। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि बोतल अब छत्तीसगढ़ से ही आएगी।

निर्वाचन आयोग से नहीं मिली टेंडर की अनुमति, झारखंड में बढ़ेगा बालू का संकट

झारखंड निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के कारण बालू घाटों का टेंडर करने की अनुमति नहीं दी है जिससे आने वाले दिनों में बालू का संकट बढ़ जाएगा. 15 अक्तूबर तक बालू संकट के कायम रहने की आशंका है. इससे रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है.

झारखंड पंचायत चुनावः  निर्विरोध जीतने के लिए अन्य उम्मीदवारों को दे रहा था धमकी, जीत के करीब पहुंचकर हो गया गिरफ्तार; 

Jharkhand Panchayat Election रामगढ़ में निर्विरोध जीत हासिल करने के लिए दूसरे प्रत्याशी को धमकाने का मामला सामने आया है। रामगढ़ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से इकलौता नामांकन करने वाले प्रत्याशी कुमार निशांत को पतरातू पुलिस गिरफ्तार की है। कुमार निशांत पर चुनाव में नामांकन करने की तैयारी करने वाले अन्य प्रत्याशियों को धमकाकर नामांकन से रोकने का आरोप है।
जिस जिला परिषद क्षेत्र का यह मामला है वहां नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया था, लेकिन निशांत को छोड़कर किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया, जिससे चुनाव में निशांत के निर्विरोध होने की पूरी संभावना बन गई थी। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि अपराधिक गिरोह की धमकी के डर से निशांत के खिलाफ कोई नामांकन दाखिल नहीं कर पाया।

बच्‍चों में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस संक्रमण, उन्हें टिका लगायें।

देशभर में कोरोना की चौथी लहर आने के प्रबल संकेत मिल रहे हैं। रोज 3 से 4 हजार के बीच कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्‍ली, यूपी, हरियाणा, गुजरात, केरल, कर्नाटक समेत कई राज्‍यों में एक बार फिर से नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बार बच्‍चों में तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है। पिछले सप्‍ताह ही राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की 12-17 आयु वर्ग के बच्‍चों के लिए कोवोवैक्स कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। ऐसे में Jharkhand Reporter अपील करता है कि बच्चों को कोरोना का टीका जरूर लगायें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *