Top 5 News: जब जज ने पूजा सिंघल से पूछा “जेल में कोई दिक्कत तो नहीं?”
Jharkhand Reporter, Evening Update 08 June रघुवर सरकार में CM हाउस के पास चलता था अवैध फोन टैपिंग का दफ्तर- सरयू राय
ADG Anurag Gupta को निलंबन मुक्त करने के बाद विभागीय कार्रवाई में आरोप मुक्त किए जाने संंबंधित राज्य सरकार की अधिसूचना पर विधायक सरयू राय ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जब अनुराग गुप्ता स्पेशल ब्रांच और सीआईडी के एडीजी पद पर थे, तब अवैध फोन टैपिंग का ऑफिस मुख्यमंत्री आवास के पास खुला था। रघुवर दास के आदेश पर भवन निर्माण विभाग ने 2 भवन आवंटित किया था। जांच में साबित हो गया कि कई डीएसपी, इंस्पेक्टर, सिपाही और वाहन यहां दिये गये थे, एक निजी व्यक्ति यह कार्यालय चलाता था।
पूजा सिंहल व उनके CA की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए पुनः बढ़ी
निलंबित व कुख्यात IAS पूजा सिंघल व CA सुमन कुमार को आज को ईडी की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया।
ईडी जज प्रभात कुमार शर्मा ने पूजा सिंघल से पूछा कि जेल में किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं? इसपर पूजा सिंघल ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है।
साथ ही पूजा ने मेडिकल जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। पूजा सिंहल व उनके CA दोनों की पेशी एक साथ हुई। अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए पुनः बढ़ा दी है।
लालू को 13 साल पुराने इस केस से मिली मुक्ति
आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन पर 6000 रुपये का जुर्माना लगाते हुये 13 साल पुराने केस से मुक्ति दे दी।
दरअसल 2009 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव आरजेडी के प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के प्रचार में हेलिकॉप्टर से गढ़वा पहुंचे थे। स्कूल के मैदान में सभा होनी थी, हेलिकॉप्टर को लैंड कराने के लिए अलग से हेलिपैड बनाया गया था। मगर पायलट ने हेलिकॉप्टर को हेलिपैड के बजाय सभा स्थल पर लैंड करा दिया। इससे सभा स्थल पर अफरातफरी मच गई थी।
घर में घुसकर दरोगा के बेटे ने मारी 9 गोली, अपने खिलाफ गवाही की दी खौफनाक सजा
जमशेदपुर में दरोगा के बेटे ने बुधवार को एक युवक को गोलियों से भून डाला। उसने शहर से सटे सिदगोड़ा में एक घर में घुसकर युवक को 9 गोली मारकर उसी जान ले ली। यह हत्या उसने अपने खिलाफ गवाही देने की दी सजा के तौर पर की। बता दें कि पंजाब में पढ़ाई कर रहा युवक सालभर पुराने एक केस में गवाही देने के लिए घर आया था और आज ही उसने कोर्ट में गवाही दी थी।