आज की जरुरी ख़बरें, झारखंड के 10 मुख्य सामाचार


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

मुरझाया चेहरा, माथे पर चिंता की लकीरें… IAS Puja Singhal को देख हर कोई हक्का-बक्‍का; ईडी ने पूछे चुभते सवाल

कुछ ऐसी दिखीं पूजा सिंघल

Jharkhand IAS Pooja Singhal भ्रष्‍टाचार के संगीन आरोपों में घिरीं आइएएस पूजा सिंघल आज बेहद घबराई हुई दिखीं। ईडी के सवालों का जवाब देने पहुंची पूजा से CRPF के सख्त पहरे के बावजूद मीडियाकर्मियों ने एक साथ कई सवाल दागे लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं बोला।

24 घंटे से अधिक रिमांड पर लिया गया तो सस्पेंड हो सकती है पूजा सिंघल

Pooja Singhal Latest News: पूजा सिंघल से मंगलवार को ईडी के कार्यालय में पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद अगर किसी कारण से उन्हें रिमांड अथवा हिरासत में लिया गया और इसकी अवधि 24 घंटे से अधिक हुई तो उन्हें निलंबित किया जाएगा। फिलहाल सूत्र बता रहे हैं कि मौजूदा हालात में राज्य सरकार उनके निलंबन को लेकर कोई निर्णय लिए बगैर सूचना केंद्र को भेज देगी और इंतजार करेगी की कार्यवाही वहीं से हो। इस बीच सूचना है कि पूजा सिंघल ने 31 मई तक छुट्टी के लिए मुख्य सचिव को आवेदन दिया है लेकिन वहां से इसे स्वीकृत नहीं किया गया है।

हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग से कहा, नोटिस पढ़ने का मौका नहीं मिला, 01 महीने का समय दीजिये, 10 दिन का मिला समय

Jharkhand News झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय निर्वाचन आयोग को जवाब भेज दिया है। उन्‍होंने अपनी मां की गंभीर बीमारी के इलाज में व्यस्तता का हवाला देते हुए कहा है कि निर्वाचन आयोग नोटिस का अध्ययन करने के लिए एक माह का समय दे। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक़ उन्हें आयोग ने 10 दिन का समय दिया है।

बालू की कालाबाजारी को लेकर बाबूलाल ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

Babulal Marandi ने बालू की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब राज्य के मुखिया और उनका परिवार ही नदियों के बालू पर कुंडली मारे बैठा हो तो बालू के दाम तो आसमान छुएंगे ही। झारखंड में बालू के संगठित लूट के कारण आज स्मार्ट सिटी का काम अधर पर लटका है। कंपनियों और ठेकेदारों ने लूट के माल को ऊंचे दाम पर खरीदने से इन्कार कर दिया है। राज्य सरकार अपने अधिकारियों के माध्यम से बालू की खुली लूट की छूट दे रखी है। आज लोगों को न घर बनाने के लिए बालू मिल रहा है न पुल-पुलियों के निर्माण के लिए। मैंने सदन में इसपर कई बार आवाज़ उठाई है। सरकार ने 15 दिनों में टेंडर करने की बात कही लेकिन सब ढांक के तीन पात। चोरी, बेईमानी व झारखंड के गरीबों की जल, जंगल जमीन,पत्थर, बालू लूट कर बेहिसाब दौलत इकट्ठा करने वाले का स्याह चेहरा जब भी उजागर होता है तो ये लोग खुद को आदिवासी बताने का ढ़ाल इस्तेमाल करने लगते हैं।

झारखंड में महिला, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग को होल्डिंग टैक्स में मिलेगी छूट

Holding Tax In Jharkhand झारखंड के सभी निकायों में होल्डिंग टैक्स अब नए तरीके से वसूलने की घोषणा कर दी गई है। इससे लोगाें की जेब पर बोझ तो बढ़ जाएगा लेकिन राहत भरी जानकारी यह है कि महिलाओं वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को टैक्स में छूट भी मिलेगी। झारखंड के सभी नगर निकायों में लिए जाने वाले होल्डिंग टैक्स में 1 अप्रैल से बदलाव किया गया है। अब संपत्तियों पर होल्डिंग टैक्स सर्कल रेट के आधार पर लिया जाएगा। इससे होल्डिंग टैक्स में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी। लेकिन राहत की बात यह है कि महिला, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग आदि को टैक्स में छूट दी जाएगी।

लातेहार: परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं देने पर काट ली हाथ की नस… 10 मिनट लेट पहुंची थी छात्रा

Jharkhand 8th Board Exam इनदिनों झारखंड में आठवीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है। एक छात्रा परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर दस मिनट लेट पहुंची तो शिक्षक ने प्रवेश नहीं दिया। इससे दुखी होकर छात्रा ने हाथ की नस काट ली।
घटना लातेहार जिला मुख्यालय के धर्मपुर मोड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बनाएं गए परीक्षा केंद्र पर हुई। जानकारी के अनुसार, काफी देर तक रोने के बाद वह बेहद तनाव में आ गई। इसके बाद उसने घर आकर ब्लेड से हाथ की नस काट ली। बाएं हाथ से खून बहने लगा। घर के लोग उसे समझाते रहे लेकिन वह तनाव से बाहर नहीं निकल पा रही थी। मां ने भी बेटी को खूब समझाया, लेकिन वह तनाव से नहीं उबर पा रही थी।

About Author