झारखंड के सभी जिलों में बुजुर्गों के लिये प्रत्येक माह लगेगा शिविर समेत Top 10 News


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

DAV कपिलदेव के प्राचार्य पर लगा यौन शोषण का आरोप:ब्लड प्रेशर चेक कराने के बहाने बुलाते थे प्रिंसिपल, टच करते थे प्राइवेट पार्ट, FIR

राजधानी के एक प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान के प्रिंसिपल पर स्कूल में कार्यरत नर्स ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने DAV Kapildev Principal News: मनोज कुमार सिन्हा के खिलाफ इस संबंध में अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा कि प्रिंसिपल हर रोज ब्लड प्रेशर चेक कराने के बहाने अपने चैंबर में बुलाते थे फिर धीरे-धीरे उसका प्राइवेट पार्ट टच करते थे। सेफ्टी के तौर पर वह हमेशा अपने साथ अपना फोन ऑन करके जाती थी। इसकी जानकारी प्रिंसिपल को नहीं थी। पीड़िता ने प्राचार्य की करतूत का वीडियो बना लिया। इसे सबूत के तौर पर पुलिस के समक्ष पेश किया गया है।

अश्लील हरकत के लिए बनाते थे दबाव
इतना ही नहीं प्राचार्य शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालते थे। खाली समय पर वाट्सएप चैट या कॉल करने का दबाव भी बनाते थे। उसने कहा कि प्रिंसिपल उनके वाट्सएपपर अश्लील वीडियो भी भेजते थे। कई बार उन्होंने न्यूड वीडियो कॉल करने के लिए दबाव ही बनाया। पीड़िता ने कभी उसकी बात नहीं मानी।

झारखंड के सभी जिलों में बुजुर्गों की विशेष देखभाल के लिए प्रत्येक माह लगेगा शिविर

राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम (एनपीएचसीइ) के तहत प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को विशेष बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर झारखंड राज्य स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन को आदेश जारी किया गया है।

बताया गया है कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम (एनयूएचएम) के अंतर्गत संचालित सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यू-पीएचसी) एवं अटल मुहल्ला क्लीनिक में राष्ट्रीय बुजुर्ग देखभाल कार्यक्रम के तहत विशेष बुजुर्ग देखभाल शिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्य का क्रियान्वयन जिला एनसीडी कोषांग एवं जिला एनयूएचएम कोषांग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए करेगा।

Best Coaching Center in Tildag Garhwa

मनरेगा: 1.65 लाख योजनाओं पर फूटी कौड़ी नहीं हो सका खर्च, लाभुक वंचित

झारखंड में मनरेगा से 165088 योजनाओं पर अब तक काम शुरू नहीं हो सका है. इन योजनाओं की स्वीकृति तो मिल गयी है,राशि का भी प्रावधान कर दिया गया लेकिन स्थिति यह है कि अभी तक फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं हो सकी है. दीदी बाड़ी, बिरसा हरित ग्राम, पशु शेड, बकरी शेड, डोभा निर्माण सहित कई तरह की योजनाएं विभिन्न जिलों में अभी भी लंबित हैं. सर्वाधिक योजनाएं दुमका, पलामू, गिरिडीह, चतरा, साहिबगंज जिलों में लंबित हैं. इन जिलों में दस हजार से अधिक ऐसी योजनाएं हैं जिनपर अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ. ग्रामीण विकास विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है।
संबंधित सारे जिलों को कड़ा निर्देश भी दिया गया है कि वे अविलंब योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ करें. सभी डीडीसी,प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी योजनाओं का स्थल निरीक्षण करके कार्य प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया गया है. योजनाओं पर क्रियान्वयन नहीं होने की वजह से लाभुकों को लाभ भी नहीं मिल रहा है,विकास भी प्रभावित है।

यासीन मलिक को ताउम्र कैद:2 मामलों में आजीवन कारावास; सभी सजाएं साथ चलेंगी, 10 लाख का जुर्माना भी

कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को NIA कोर्ट ने टेरर फंडिंग केस में उम्रकैद की सजा सुनाई। NIA के वकील उमेश शर्मा ने बताया- यासीन को दो मामलों में उम्रकैद और 10 मामलों में 10 साल सजा सुनाई गई है। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। इसके अलावा इस अलगाववादी नेता को 10 लाख रुपए जुर्माना भरना होगा।

PLFI के दो उग्रवादी कार्बाइन के साथ गिरफ्तार, मिले कई अहम सुराग

खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के दो हार्डकोर उग्रवादी मंगरा कुम्हार और सुखलाल सांडी पुर्ती को पुलिस ने खूंटी थाना क्षेत्र के डड़गमा मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पुलिस ने कार्बाइन जब्त की है, कार्बाइन में एक मैग्जीन लगी थी, इसमें 10 गोलियां थी। दोनों गिरफ्तार उग्रवादी पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस ने आशंका जताई है कि इनके साथ कुछ और भी उग्रवादी होंगे, जो पुलिस को देखकर भाग निकले। गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को पीएलएफआई की गतिविधियों से संबंधित कई अहम जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

नेताओं-नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापा… हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही ईडी… अभी कई और जाएंगे जेल
राज्य के प्रभावी नेताओं और नौकरशाहों के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी की। प्रेम प्रकाश को काली कमाई का कुरियर बताया जाता है। कुछ जिला खनन पदाधिकारियों के माध्यम से वह काले धन की हेराफेरी करता था। जिला खनन पदाधिकारियों से पूछताछ में मिले इनपुट के बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर दस्तक दी है।

About Author