9वीं व 12वीं के छात्रों को भी अब फ्री ड्रेस, HC ने रांची डीसी की इज्जत उतारी समेत Jharkhand के Top 10 News
ईडी का बड़ा खुलासा, हेमंत सोरेन को खदान देने में IAS पूजा सिंघल की खास भूमिका
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के अनगड़ा में खनन पट्टा आवंटित करने में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल की विशेष भूमिका रही है। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने हाई कोर्ट में दाखिल किए शपथ पत्र में कई सनसनीखेज खुलासा किया है। मनी लांड्रिंग से जुड़े मामलों में भी वह शामिल रही हैं और इसका साक्ष्य भी ईडी को मिला है। इसके बाद चीफ जस्टिस डा. रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने सभी प्रतिवादियों को 23 मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
नौवीं और 12वीं के छात्रों को भी अब फ्री स्कूल ड्रेस
Jharkhand Schools News: सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों को भी अब मुफ्त पोशाक मिलेगी। इसके साथ इन छात्रों को मुफ्त कॉपी भी जाएगी। 11वीं और 12वीं के छात्रों को हर साल मुफ्त किताबें भी मिलेंगी। स्कूली शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर हाल में हुई कैबिनेट बैठक में मुहर लगी थी।
राज्य के बाद अब ‘गांव की सरकार’ में CM हेमंत सोरेन का परिवार चचेरी बहन ने जीता जिला परिषद का चुनाव।
CM hemant soren family: रामगढ़ जिले के गोला पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र से रेखा सोरेन ने जीत दर्ज कराई है। रेखा सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन हैं। इस कारण गोला पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र जिले का सबसे हॉट सीट बना हुआ था।
ईडी की हाई कोर्ट से गुजारिश, हेमंत सरकार को न दें हड़कंप मचाने वाले दस्तावेज
केंद्रीय सतर्कता एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय, ईडी ने झारखंड हाई कोर्ट से आग्रह किया है कि उसके हड़कंप मचाने वाले दस्तावेज किसी सूरत में हेमंत सोरेन सरकार या झारखंड पुलिस को न सौंपे जाएं। ये दस्तावेज बेहद महत्वपूर्ण हैं, इसके सार्वजनिक होने से ईडी की जांच प्रभावित होगी।
खदान लीज मामला: हाईकोर्ट ने रांची डीसी की इज्जत उतारी, कहा- जो स्वयं अभियुक्त, उसने कैसे दाखिल की रिपोर्ट
झारखंड हाई कोर्ट ने रांची डीसी द्वारा CM हेमंत सोरेन खदान लीज मामले में शपथपत्र दाखिल करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। अदालत ने कहा कि रांची डीसी स्वयं अभियुक्त हैं तो शपथ पत्र कैसे दाखिल किया। अदालत ने सरकार से विस्तृत जानकारी मांगी।
JPSC AE Mains Result जारी, सहायक अभियंता का परिणाम jpsc.gov.in पर देखें
JPSC latest vacancy: झारखंड लोक सेवा आयोग जेपीएससी ने झारखंड संयुक्त सहायक अभियंता (सिविल एवं मैकेनिकल) की सीधी भर्ती मुख्य परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया। उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर लॉग इन करें।
परीक्षा पिछले वर्ष 22-24 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।आयोग के अनुसार, मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 मई से होगा। आयोग साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी करेगा।