अब हेमंत सोरेन के भी पीछे भी पड़ी ED, इन जिलों में वोटिंग आज, पढ़ें Jharkhand के Top 10 News


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

अब ED हेमंत सोरेन के पीछे भी पड़ी, हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 17 मई को।

झारखंड हाई कोर्ट में CM hemant Soren और उनके भाई Basant Soren के करीबियों पर शेल कंपनियों में निवेश का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कहा गया कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से चल रही कार्रवाई के दौरान शेल कंपनियों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। इन दस्तावेजों को वह हाई कोर्ट में पेश करेगा। अदालत ने उक्त दस्तावेजों को सीलबंद लिफाफे में रजिस्ट्रार जनरल के यहां जमा करने का आदेश दिया है। कोर्ट में चल रहे गर्मी छुट्टी के बावजूद इस मामले में अब अगली सुनवाई 17 मई को होगी।

पूजा सिंहल को रात में नींद न आये, चिंता सताए, BP बढ-बढ़ जाये, मच्छर भी काट खाये

Jharkhand IAS Puja Singhal की तबीयत बिगड़ गई है। ईडी के रिमांड में पूछताछ के दौरान चक्‍कर आने से वह बेहोश हो गईं और ब्‍लड प्रेशर बढ़ गया है। जिसके बाद डॉक्‍टरों की टीम मौके पर पहुंच उनका इलाज किया। पूजा सिंघल का इलाज करने वाले डॉक्‍टर ने मीडिया को बताया कि उनका बीपी 144 के करीब है। थोड़ी मानसिक चिंता है, जिसके चलते पूजा सिंघल परेशान हैं। जेल में मच्छर भी बहुत हैं… इधर, ईडी ने शुक्रवार को एक बार फिर से कोलकाता में पूजा से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। तो उन्हें चिंता होना स्वाभाविक है।

रांची से 40 हजार में दुल्‍हन खरीदकर ले जा रहा था हरियाणा आरपीएफ ने चलती ट्रेन में दबोचा

दुखद सच यह है की झारखंड युवतियों को देश के अलग अलग राज्यों में मोल-भाव कर वहां के तस्कर बेच देते हैं। मानव तस्‍कर नेता-अफसर वाली हाई सोसाइटी तक में अपनी खासी धमक रखते हैं। ताजा मामला दुल्‍हन खरीदने झारखंड पहुंचे एक व्‍यक्ति और 3 दलाल को रेलवे सुरक्षा बल की पहल पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके साथ जा रही रांची की युवती को सुरक्षित बरामद किया गया। जिसे महज 40 हजार रुपये में झज्‍जर निवासी रामपाल को बेच दिया गया था। इस मामले में बोकारो के बेरमो से 3 मानव तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।

युवती को उसकी शादी कराने के लिए फुसलाकर ले जाया जा रहा था। रामपाल ने बताया कि वह युवती को अपने बड़े बेटे की बहू बनाने के लिए उससे शादी कराना चाहता है। इसीलिए दलालों के कहने पर 40 हजार रुपये में खरीदकर उसे घर ले जा रहा था। ये पैसे लड़की के गांव में रहने वाले किसी जलील नाम के दलाल को दिए गए थे। रामपाल की निशानदेही पर आरपीएफ ने बोकारो रेलवे स्टेशन से तीन मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में मुख्‍य आरोपित जलील की तलाश कर रही है। युवती को बचा लिया है। गिरफ्तार मानव तस्‍करों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सौंप दिया गया है।

रांची में चलती कार में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्‍कर्म, 5 युवकों को पुलिस ने दबोचा

Ranchi Rape Case: रांची में नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने 11 मई की रात को धुर्वा के रिंग रोड में उसे जबरदस्ती कार में बिठाया था।

16 मई से सभी जिलों में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति होगी बंद, चैंबर का फैसला

झारखंड के सभी जिलों में आगामी 16 मई से खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति बंद की जाएगी. यह फैसला शुक्रवार को Federation of jharkhand chamber of commerce & industry ने लिया है. यह फैसला राज्य में कृषि उपज पर कृषि शुल्क लागू करने के विरोध में लिया गया है. चैंबर का कहना है कि राज्य स्तर पर पिछले एक माह से जारी आंदोलन के बाद भी राज्य सरकार द्वारा अब तक संज्ञान नहीं लिया जाना दुखद है. इसलिए अब विवश होकर 16 मई से राज्य में खाद्यान्न की आवक पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है.

पंचायत चुनाव के लिये पहले चरण की वोटिंग आज, 9819 सीटों पर पड़ेंगे वोट: इन जिलों में है मतदान

Panchayat Election Jharkhand Vote Percentage त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान का समय आ गया है। इस चरण में कुल 9,819 सीटों पर चुनाव के लिए 14 मई को मतदान होगा। इसमें 30,221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 17,437 महिलाएं हैं। इस चरण में पड़े मतों की गणना 17 मई को होगी। बता दें कि इस पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा व खूंटी को छोड़कर शेष 21 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान आज होगा।

इन प्रखंडों में होगा मतदान

गढ़वा : चिनियां, रंका, रमकंडा, भंडरिया, बड़गढ़

पलामू : मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, पिपरा, हरिहरगंज, उंटारी रोड

लातेहार : सरयू, लातेहार, चंदवा

चतरा : प्रतापपुर, कुंदा, चतरा

हजारीबाग : चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुशा, पदमा

गिरिडीह : जमुआ, गिरिडीह, गांडेय

देवघर : मोहनपुर, देवघर, देवीपुर

गोड्डा : पोड़ेयाहाट, गोड्डा, सुंदर पहाड़ी

साहिबगंज : बोरियाे, पतना, बरहड़वा

पाकुड़ : पाकुड़

दुमका : रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा

धनबाद : तोपचांची, टुंडी, पूर्वी टुंडी

बोकारो : गोमिया, पेटरवार

रामगढ़ : दुलमी, चितरपुर, गोला

लोहरदगा : पेशरार, किस्को

गुमला : रायडीह, सिसई, भरनो

रांची : बुंडू, राहे, सोनाहातु, तमाड़

सिमडेगा : कुरडेग, करसई, बोलबा, पाकरटांड़

पश्चिमी सिंहभूम : बंदगांव, चक्रधरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा

सरायकेला खरसावां : ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह, चांडिल

पूर्वी सिंहभूम : घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गूड़ाबांदा।

About Author