बाइक के बाद अब स्कूटी पर चोरों की नजर: समेत ये हैं दिन की Top 10 News

images-54

झारखंड में निजी क्षेत्र में स्थानीयों को कितनी नौकरी ?: विशेष कमेटी करेगी जांच

झारखंड में 75 फीसद निजी क्षेत्र की नौकरी स्थानीय को मिल रही है या नहीं इसकी जांच करेगी। झारखंड विधानसभा ने इसके लिए एक विशेष कमेटी तैयारी की है जिसमें पांच विधायक शामिल हैं। ये कमेटी 45 दिनों के अंदर विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी।

नाबालिक ने दिया बच्चे को जन्म: चाचा ही करता था रेप, बच्ची के गर्भवती होने की किसी को नहीं थी जानकारी

गुमला जिले के 8 वीं क्लास में पढ़ने वाली 15 साल की नाबालिग बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया है। 9 महीने तक वह गर्भवती रही ना ही स्कूल प्रबंधन और ना ही घर वालों को उसके गर्भवती होने की जानकारी थी। जब पीड़िता ने अचानक पेट में दर्द की शिकायत की तो उसे स्कूल प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता की पूरी जांच की गयी तो उसके गर्भवती होने की बात सामने आ गयी।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, इस लिंक पर क्लिक कर Group से जुड़ें

पुलिस ने तमाड़ में 16 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया

शुक्रवार को तमाड़ थाना अंतर्गत चुटियाबेरा के जंगल क्षेत्र में पुलिस ने करीब 16 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया।

रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स की दुकान में फिर लगी आग

राजधानी रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स के एक दुकान में आज फिर आग लग गयी। चर्च कॉम्प्लेक्स में स्थित मारुति हाउस में यह आग लगी थी। बता दें कि 02 दिन पहले ही खिलौने की दुकान में लगी थी।

मोटरसाइकिल के बाद अब स्कूटी पर चोरों की नजर:पलामू में दो चोर गिरफ्तार

हीरो होंडा की गाड़ियों के बाद अब चोरों की नजर स्कूटी पर भी है। अब स्कूटी पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं। चोरों का एक ऐसा ही गिरोह पकड़ा गया है पलामू के शहर थाना क्षेत्र में। दो दिनों में 02 स्कूटी चुराने वाले 02 चोरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों चोरी के बाद सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद मरहम पट्टी कराकर दूसरे दिन भी चोरी करने पहुँच गये थे।

चाईबासा में फिर IED ब्लास्ट, एक जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगल के पास नक्सलियों द्वारा शुक्रवार को किये गये आईईडी विस्फोट में कोबरा का एक जवान घायल हो गया। उसे हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया। जवान का इलाज मेडिका स्थित एमआईसीयू में चल रहा है।

पलामू: आपसी विवाद में भिड़े 02 पुलिसकर्मी, चली गोली, दोनों निलंबित

मेदिनीनगर पुलिस लाइन में शुक्रवार को दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गये। मामला मारपीट से फायरिंग तक पहुंच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पुलिस जवान शशि रंजन शराब के नशे में था। उसका साथी जवान वीरेंद्र पासवान से पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस जवान ने एक बार फिर शराब के नशे में मारपीट शुरू कर दी। कहासुनी से बात फायरिंग तक पहुंच गयी। शशिरंजन ने अपनी इंसास रायफल वीरेंद्र की ओर तान दी। शशिरंजन की इस हरकत से वीरेंद्र सतर्क हो गया। उसने बंदूक पकड़ ली और बैरल को ऊपर की ओर मोड़ दिया, जिससे गोली एक पेड़ में जा लगी। हालांकि दोनों में किसी को गोली नहीं लगी। दोनों जवानों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

राज्य के सभी पुलिस कैंप परिसरों का होगा जीर्णोद्धार,
मुख्यमंत्री ने कहा पुलिसकर्मियों की हर जरूरत पूरा करने का होगा प्रयास

एक कार्यक्रम के दौरान CM ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि पुलिस व्यवस्था में व्याप्त सभी शिकायतों को समाप्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों के लंबित मांग क्षतिपूर्ति अवकाश देने का कार्य किया है। आने वाले दिनों में हमारी सरकार पुलिस कर्मियों को कार्य क्षेत्र में आने-जाने की सुविधा, खाने-पीने की सुविधा, वर्दी इत्यादि सहित अन्य सुविधाओं को और मजबूत करेगी।

About Author