Dhanbad: बच्चों सहित आत्महत्या करने रेल पटरी पहुंचे माँ

0

ट्रेन ने मारी टक्कर, और बच गयी चारो जिंदगियां

हुआ यूँ की आज धनबाद के सिमलबाहल में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ स्पीड से आ रही ट्रेन के आगे कूद गयी, पर कहते हैं कि  “जाको राखे साइयाँ,मार सके ना कोय”।

धनबाद में यह कहावत आज बिलकुल सही साबित हुई।
किसी ने ठीक ही कहा है कि ‘जिसकी रक्षा ईश्वर करे उसे कोई नहीं मार सकता’!

दरअसल धनबाद के सिमलबाहल में आज उस समय एक बड़ी घटना होने से बच गयी, जब पारिवारिक कलह के कारण 3 छोटे-छोटे बच्चे और उसकी माँ रेल पटरी पर आत्म-हत्या करने पहुंची।

ट्रैक पर ट्रेन आयी भी पर ट्रेन के जोड़दार टक्कर से सभी उम्र (करीना -6 वर्ष), (काजोल -4 वर्ष) जबकि (कंचन जिसकी उम्र 6 महीना) हैं, उन सभी को मामूली चोटे आयी हैं ।

जबकि उसकी माँ (बबिता) इस घटना में अपना हाथ गवां बैठी और उनके सर पर काफी चोटे आयी हैं। सभी का इलाज़ धनबाद के PMCH में चल रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *