Train Accident Jharkhand: रेल मंत्रालय ने मुआवजे की घोषणा की, राज्य सरकार भी करेगी मदद

Train Accident Jharkhand : झारखंड के चक्रधरपुर में हुए रेल हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने मुआवजे की घोषणा की है। इस सूचना को रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया।

रेल मंत्रालय के अनुसार, इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये, और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।

Train Accident Jharkhand

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Train Accident Jharkhand: जीएम मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारण बाधित हुई रेल लाइन पर परिचालन शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर राहत कार्य चल रहा है, जिसे पूरा करने में 16 से 18 घंटे का समय लग सकता है। राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची है।

Train Accident Jharkhand

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और दीपक बिरुआ भी दोपहर में घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देगी।

Train Accident Jharkhand : मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एक तरफ रेलवे को हाईटेक बनाने और बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते हैं, लेकिन रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह स्थिति है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

About Author