धनबाद-चंद्रपुरा के बीच ट्रेन फिर से शुरू,विधायक ढुलु महतो ने नारियल फोड़ कर किया शुभारंभ

0
पिछले 4 महीनों से बंद पड़े धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे सेक्शन के आगे और पीछे के हिस्सों पर फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। जबकि बीच के हिस्से पर परिचालन पहले की तरह बंद रहेगा।
ट्रेन शुरु करने के संबंध में रेलवे बोर्ड ने धनबाद रेल मंडल को ये आदेश दिया हैै। ये लाईन पिछले 149 दिनों से भूमिगत आग और भू-धंसान के के खतरे के चलते बंद पड़ी थी। 

आपको बता दें कि धनबाद-कुसुंडा के बीच एक मेमू ट्रेन चलाया गया है जो प्रतिदिन अप-डाउन एक फेरा लगायेगी, इस ट्रेन में आठ बोगीयां होगीं जो धनबाद कुसुंडा मेमू 03305, धनबाद से पूर्वाह्न 11:30 बजे खुलेगी और 11:50 बजे कुसुंडा स्टेशन पहुंचेगी ।

raj sinha
धनबाद में विधायक ढुलु महतो, राज सिन्हा, और फुलारीटांड़ में सांसद रवींद्र पांडेय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया। मौके पर सीनियर DCM आशीष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मौके सांसद ‘रवींद्र पांडेय’ ने कहा कि सरकार ने ट्रेन को जनहित में चालू करने का फैसला किया है, जो सराहनीय कदम है, विधायक ‘ढुलु महतो’ ने कहा कि पहले फेज में यह ट्रेन यहां से चालू हुई है कुछ दिनों के बाद दूसरे फेज में ये सोनारडीह स्टेशन से चलेगी और तीसरे फेज में ट्रेन कतरास से चलेगी और चौथे फेज में यह फिर धनबाद से चलेगी।
विदित हो कि भूमिगत आग और भू-धंसान के खतरे की DGMS की रिपोर्ट के बाद 15 जून से धनबाद-चंद्रपुरा लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। जिससे वाहां के स्थानीय यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
लेकिन अब ट्रेन के फिर से शुरु हो जाने से इस लाईन पर चलनें यात्रियों वाले यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
धनबाद से सिथुन कुमार की रिपोर्ट।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *