Ulgulan Rally : जेल से Hemant Soren ने भेजा कौन सा संदेश ?
Ulgulan Rally: रांची के प्रभात तारा मैदान से JMM अध्यक्ष एवं पूर्व CM Hemant Soren की पत्नी Kalpana Soren ने उलगुलान न्याय महारैली में हुंकार भरी। कल्पना सोरेन ने जोहार से लोगों का अभिवादन करते हुये बिरसा मुंडा जेल से हेमंत सोरेन द्वारा भेजे गए पत्र को मंच से पढ़ा।
जेल से हेमंत सोरेन द्वारा रैली के नाम भेजे गये संदेश पढ़ते हुए उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने जो पढा Jharkhand Reporter पर पढें उसके प्रमुख अंश
Ulgulan Rally: पढें Kalpana Soren ने अपने Speech में क्या बोला ?
“उलगुलान की धरती झारखंड में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में झारखंड के आए हुए लोगों, इंडिया महागठबंधन के नेताओं का भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती पर मैं बिरसा मुंडा कारागार से सबका स्वागत करता हूं।”
Ulgulan Rally : जेल से Hemant Soren ने भेजा कौन सा संदेश ?
Ulgulan Rally : इस पत्र के माध्यम से आगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि विगत चार वर्षों से विपक्ष मेरे विरुद्ध षडयंत्र मुझे २.5 महीने से जेल में बंद करके रखा है। Kalpana Murmu Soren ने हेमंत सोरेन के पत्र को पढ़ते हुए आगे कहा कि आज हमें जेलों से बंदी पत्र के माध्यम से जनता तक संदेश भेजना पड़ रहा है।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
“अच्छा, कोई बात नहीं, आज जेल में होने के बावजूद मुझे खुशी हो रही है कि हम लोकतंत्र और हक-अधिकार की वह लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें हम नहीं, बल्कि देश और विभिन्न राज्यों के दल और क्रांतिकारी नेतागण भी शामिल हैं। आज उलगुलान न्याय महारैली में उपस्थित सभी क्रांतिकारी नेताओं की मौजूदगी इसका साक्षी है। उपस्थित सभी नेताओं को मैं फिर से अभिवादन करता हूं।
Ulgulan Rally : हेमंत ने पत्र के जरिए बताया उलगुलान का अर्थ
साथियों, आज के यह उलगुलान न्याय महारैली से झारखण्डी भाइयों और बहनों को उलगुलान नाम से कई बातों का पता चल रहा होगा। जी हां, साथियों, उलगुलान का अर्थ है “अब और नहीं चलेगी केंद्र में बैठी ठगों की सरकार, लोकतंत्र को लूटने नहीं देंगे, संविधान को खत्म नहीं होने देंगे, देश को झुकने नहीं देंगे। “इंकलाब जिंदाबाद ! इंकलाब जिंदाबाद !
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Ulgulan Rally : कल्पना सोरेन ने पढ़ा हेमंत सोरेन का पत्र
Ulgulan Rally में जेल से Hemant Soren द्वारा भेजे गये संदेश को पढते हुये कल्पना सोरेन ने आगे कहा “साथियों, आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। 2014 से केंद्र में भाजपा (NDA) की सरकार चल रही है। 2014 में NDA सरकार बनाते ही यह पूरे देश के राज्यों में अपना कब्जा चाहते हैं। आपने सुना ही होगा विभिन्न सूचना तंत्रों के माध्यम से गैर-भाजपा सरकार राज्यों को किस तरीके से यह परेशान और उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।”
Ulgulan Rally: “कहीं सरकार गिराई जा रही है, तो कहीं MP-MLA की खरीद फरोख्त की जा रही है। गैर-भाजपा सरकार उनके साथ नहीं आते हैं, तो इसका उदाहरण है कि आज हमें जेलों से आप तक बंदी पत्रों के माध्यम से संदेश भेजना पड़ रहा है।”
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Ulgulan Rally : झारखण्ड में ये हैं कुछ संवेदनशील मुद्दे : अपने पत्र में Hemant Soren
- सरना आदिवासी धर्म कोड राज्य में लागू किया जाना
- खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति बनाना
- पिछड़ों को 27% आरक्षण के लिए मार्ग प्रशस्त करना
- स्थानीय भाषा और संस्कृति को पहचान दिलाने का कार्य आदि
Ulgulan Rally में Kalpana Soren ने आगे पढ़ते हुये कहा “झारखण्ड के लोग अपने हक-अधिकार की लड़ाई तब तक लड़ते रहेंगे जब तक वह हक-अधिकार हासिल ना हो जाए। उसी संघर्ष का यह नतीजा है कि वर्ष 2000 में आदरणीय गुरुजी के नेतृत्व में हमें झारखण्ड राज्य मिला और उसी संघर्ष से ही राज्य अलग होने के 19 साल बाद हम लोगों ने राज्य में महागठबंधन की मजबूत सरकार बनाई।”
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Ulgulan Rally : मजबूती के साथ लड़ेंगे Lok Sabha Election 2024
आज मजबूत उलगुलान का आगाज करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव हम मजबूती के साथ लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। जुमलों वाली केंद्र सरकार की नाकामी, देश को ठगने और देश की अखंडता को तोड़ने की बातें करने वालों के इरादों को, झारखण्ड के कोने-कोने तक पहुंचाना है और भाजपा को झारखण्ड से खदेड़ना है Kalpana Soren ने पत्र को पढ़ते हुये आगे कहा।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Hemant Soren के संदेश को आगे पढते हुये Kalpana Soren ने कहा साथियों, यह सभी मुद्दे तभी लागू हो सकते हैं जब केंद्र की पूंजीपति और तानाशाह (भाजपा) सरकार को केंद्र से बेदखल किया जाए। साथियों, मैं अपना यह संदेश समाप्त करने से पहले कहना चाहता हूं कि झारखण्ड वीरों की धरती है। हमेशा से झारखण्ड के मूलवासियों-आदिवासियों ने राज्य के हक-अधिकार के लिए संघर्ष किया है, अपने संघर्षों का लोहा भी मनवाया है।
“आप सभी से मैं कल्पना सोरेन अपील करती हूं कि हम सभी लोग इतनी ताकत से आवाज लगाएंगे की होटवार जेल तक, हेमन्त सोरेन जी तक उनकी जनता का स्नेह और आशीर्वाद पहुंचे। अंत में कल्पना सोरेन ने नारा देते हुए कहा कि जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा।”
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें