Ranchi: सड़क पर हुई शादी, राहगीर बने बाराती…
राँची के तमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक अनोखी शादी देखने को मिली। जिसमें प्रेमी युगल की थाने के सामने सड़क पर शादी हुई, और राहगीर बाराती बने।
मामला बिरगांव पंचायत के मानकीडीह गांव की है जहाँ शुक्रवार देर रात गोसांईडीह बुंडू निवासी करननाथ महली अपनी प्रेमिका शरूबाला कुमारी से मिलने उसके घर गया था इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और शादी का दबाव बनाने लग गए।
लड़का शादी से इनकार करने लगा तो गांव वालों ने तमाड़ थाना लेकर आये और शादी कराने की गुहार लगायी।
जिसके बाद तमाड़ थानेदार विमल कुमार और बिरगांव मुखिया ललितकृष्ण मुंडा की पहल पर दोनों के परिजनों की उपस्थिति में शादी करा दी गयी।