धनबाद का ये पंडाल इस बार है कुछ ख़ास…तास के पतों और शतरंज की कला कृतियाँ को भी जगह
कोलकाता की तरह धनबाद में भी दुर्गाउत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाने की परम्परा रही है…इसको लेकर विभिन्न पूजा पंडालों में तैयारी जोरों पर है।
कमिटी के लोग अपने पंडाल को जिले में अव्वल बनाने में तन-मन से लगे हुये हैं, धनबाद के ऐसे ही कुछ पंडालों को देखिये इस ख़ास रिपोर्ट में…
धनबाद के हीरापुर पार्क मार्किट में दुर्गापूजा को लेकर वहां के सदस्यों ने काफी तैयारी की है, और इस बार कुछ अलग तरह का पंंडाल बनाया गया है…जहा तास के पतों और शतरंज की कला कृतियाँ को भी पंडाल में जगह दी गई है।
[facebook url=”https://www.facebook.com/JharPost/videos/363024834110286/” /]
धनबाद के झारखण्ड मैदान में हर साल जिले के पंडालों से कुछ हटकर बनाने की परम्परा है इस बार राष्ट्रीय पक्षी मोर के तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है…श्रद्धालु यहां दूर-दूर से माँ दुर्गा के दर्शन करने आ रहे हैं।
[facebook url=”https://www.facebook.com/JharPost/videos/363028350776601/” /]
धनबाद से सिथुन कुुमार की रिपोर्ट।