Hazaribagh: राज्य स्थापना दिवस समारोह के मौके पर ‘विकास मेला’

0

हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्थापना दिवस के पूर्व समारोह के मौके पर ‘विकास मेला’ का आयोजन (कर्जन ग्राउंड) में किया गया।

अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिले के विकास हेतु करीब 58 करोड़ रुपये की 40 योजनाओ का शिलान्यास-उद्घाटन किया गया। जिसमे सदर विधानसभा क्षेत्र की करीब एक दर्जन योजनाएं शामिल हैं।

करीब 35 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण, कुल 07 लोगों को नियुक्ति-पत्र, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेविका, रोजगार सेवक, शिक्षक, छात्रा, बीडीओ, कलाकार आदि को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संगठनो के करीब तीन दर्जन से अधिक स्टाल लगाए गए।

जिले के खेलकूद को उत्कृष्ट आयाम देने के लिए जिला प्रशासन और एनटीपीसी के बिच एक एमओयू भी हुआ।

मौके पर झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री सरयू राय ने कहा की देश में पहली बार हमारी सरकार सीधे जनता से जुड़ने में कामयाब हुयी है।

सरकार जनता के सुझावों को लेकर जनहित के लिए सरकार और बेहतर कार्य करने को इच्छुक है। केन्द्रीय मंत्री श्री जयंत सिन्हा ने कहा की स्वच्छ और पारदर्शी सरकार ही मोदी सरकार की पहचान है। उन्होंने आम-आवाम से भी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग की अपील की।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के संसदीय कार्य एवं सार्वजनिक खाद्ध वितरण तथा उपभोक्ता मंत्री सरयू राय, विशिष्ट अतिथि उड्डयन राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *