दुमका में सड़क नही तो वोट नही…

0

दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड के गंद्रकपुर पंचायत अन्तरगर्त झुड़को गांव सड़क मार्ग से जुड़ा नही होने के कारण ग्रामीणों में काफी नाराजगी और गुस्सा है।

https://www.facebook.com/JharPost/videos/446567795755989/

यह गांव दुमका से मात्र लगभग 15 किलोमीटर और मुख्य मार्ग से मात्र आधा किलोमीटर दुर है।

आदिवासी,पहाड़िया,पिछड़ी जाति बाहुल्य इस गांव में लगभग 2000 कि संख्या है जिसमे 95% कृषि पर ही निर्भर है।

ग्रामीणों के मुताबिक गांव सड़क मार्ग से नही जुड़ा होने के कारण किसान अपने कृषि उत्पादन को बाजार में ले जाकर बेचने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

वर्षा के दिनों में आवागमन करना बहुत ही मुश्किल हो जाती है। उस समय गांव में गर्भवती महिलओं के लिय ममता वाहन का गांव तक पहुचना कठिन हो जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि जन प्रतिनिधियो से कई बार गुहार लगाने के बाद भी गांव को सड़क मार्ग से अब तक नही जोड़ा गया। मुख्यमंत्री रघुवर दास के दुमका भ्रमण के समय बालीजोर गांव में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर लिखित आवेदन दिए थे।

लेकिन अब तक विभाग से कोई भी कार्यवाही नही होने के कारण ग्रामीण नाराज है। ग्रामीणों का कहना है कि जब चुनाव आता है तो सभी उम्मीदवार वोट मांगने के लिय गांव आते है और आश्वासन देते है कि गांव को सड़क मार्ग से जोड़ दिया जायेगा।

लेकिन किसी भी जन प्रतिनिधि ने आज तक आश्वासन को पूरा नहीं किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र के माध्यम से गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिय गुहार लगाया है.जिसका Registration No : OL/Dum/18-134 है।

ग्रामीणों ने निर्णय लिया है अगर अबकी बार गांव को सड़क मार्ग से नही जोड़ा जाता है तो वोट का बहिष्कार किया जायेगा। ग्रामीणों ने नारा लगाया सड़क नही तो वोट नही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *