Vinesh phogat disqualified: किस वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर हुईं विनेश फोगाट ?
Vinesh phogat disqualified: भारत के लिए निराशाजनक खबर है। रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक के मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। यह तब हुआ जब 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में उनके वजन को निर्धारित सीमा से अधिक पाया गया।
क्वालिफायर और सेमीफाइनल में वे वजन मापदंड के भीतर थीं, लेकिन फाइनल से पहले उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया, जिससे वे रजत पदक के लिए भी पात्र नहीं रहीं।
Vinesh phogat disqualified: इस वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर हुईं विनेश फोगाट
विनेश फोगाट 50 किग्रा की कैटेगरी में खेलती हैं। बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय ओलिंपिक संघ ने उनकी अयोग्यता की पुष्टि कर दी है और अब वे फाइनल नहीं खेल सकेंगी और उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा।
स्वास्थ्य बिगड़ा, पीएम मोदी ने दिया मदद का निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Vinesh phogat disqualified प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से रेसलर की मदद के तरीके तलाशने को कहा है और विरोध दर्ज कराने के लिए भी कहा है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
वजन घटाने के लिए रातभर की कोशिशें
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, विनेश और उनके कोच को मंगलवार रात ही उनके अधिक वजन की जानकारी मिल गई थी। इसके बाद विनेश पूरी रात एक्सरसाइज करती रहीं, लेकिन उनके बाल और नाखून काटने के बावजूद वजन नहीं घटा। भारतीय दल ने विनेश को और समय देने की मांग की, लेकिन यह मांग नहीं मानी गई।
Vinesh phogat disqualified: IOA की प्रतिक्रिया
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कहा कि विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के कारण अयोग्य घोषित किया गया है। रातभर की कोशिशों के बावजूद उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। IOA ने विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है और भविष्य की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर
विनेश फोगाट मंगलवार को 3 मुकाबले जीतकर 50 किग्रा रेसलिंग ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Vinesh phogat disqualified: अब फाइनल में क्यूबा की रेसलर
विनेश की जगह अब क्यूबा की गुजमान लोपेजी फाइनल में पहुंचेंगी, जो सेमीफाइनल में विनेश से हार चुकी थीं। बुधवार रात करीब 10 बजे विनेश का मुकाबला अमेरिकी रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से होना था, लेकिन अब विनेश की अयोग्यता के कारण गुजमान लोपेजी फाइनल खेलेंगी।