इरफान-भानु का सार्वजनिक नोकझोंक और लव यू-मिस-यू भरा ‘प्रेम-ट्वीट’

images (3)

इक़रार करने वाले इंकार करने वाले,
किस देस जा बसे हैं अब प्यार करने वाले

मेरी ज़िन्दगी के गुल को गुलज़ार करने वाले,
रख्खे ख़ुदा सलामत तुझे प्यार करने वाले

होंगे वो दूसरे ही उपचार करने वाले,
हमने तो हकीम भी पाये बीमार करने वाले…

सब दोस्तों से अपने मत दिल के राज़ कहना,
होते हैं पीठ पीछे कुछ वार करने वाले…

किसी गुमनाम शायर की उपरोक्त लाइनें अपने साथी विधायकों संग कांग्रेस से निष्कासित चल रहे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पर फिट बैठती हैं जो इन दिनों अपने ही कांग्रेस में बेगाने से ‘फिल’ कर रहे हैं।

इरफान यूं तो अपनी हरकतों से कांग्रेस की किरकिरी कराने और आए दिन उटपटांग बयानों के लिये खबरों में रहते हैं। लेकिन इन दिनों बंगाल की ख़ाड़ी से सटे कोलकाता में सरकार गिराने की साजिश के आरोप में कोर्ट के निर्देशानुरूप निर्वासन झेल रहे हैं जहां उनका साथ निभाने वालों में सिर्फ़ 2 विधायक (नमन विक्सल कोंगाड़ी, और राजेश कच्छप) के अलावा शायद केवल और केवल तन्हाई ही है।

अतएव, तड़ीपार रहने के दौरान उन्हें झारखंड में बिताये गए खुशनुमा लम्हों व अपने इष्ट मित्रों की खुब याद सताती है, जिसकी बानगी (एक झलक) बीते दिनों दिखी जब इरफान नये-नवेले भाजपाई बने भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही को मिस करते नज़र आये।

झारखंड की राजनीति में सार्वजनिक नोंकझोंक और एक दूसरे पर छींटाकशी का रिकॉर्ड बना चुके इरफान-भानु एक दूसरे को इस कदर ‘मिस’ कर रहे हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर भानु प्रताप शाही ने लिखा,

जिसके बाद एक दूसरे के राजनीतिक विरोधी व परस्पर विपरीत विचारधारा मसलन भाजपा के सामने कांग्रेस के इरफान अंसारी ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, “मिस यू भानु प्रताप शाही जी। मुझे हेमंत सोरेन जी ने नहीं फसाया बल्कि एक दलाली करने वाले ने अपने स्वार्थ के लिए, साजिश कर मुझे फंसाया है। आपके साथ नोकझोंक भी अच्छा लगता है क्योंकि आप नकली नही असली क्षत्रिय हैं। रही बात नमाज की तो मैं जल्द आ रहा हूं भाई नमाज कक्ष में एक साथ नमाज भी पढूंगा।”

इसी बीच पत्रकार/व्यंगकार द्वार यह द्वारा इस प्रसंग के लिखे जाने के दौरान पंजाबी गीत-संगीत के शौकीनो के बीच एक सुपरहिट ‘नशीला’ गीत काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है, जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं।

जेड़ा नशा, नशा तेरी अंखां विच्चो आवे मैनु
मैं वेख्या बड़ा न ओह लखां विच्चों आवे मैनु

तेरे बिना फील बड़ा करिए अलोन नी
देख नू तैनु नित अयिये तेरे जोन नी

दिल दे नेड़े होवे तू मेरे
दिल बस चावे तैनु

हैप्पी-हैप्पी होजा जादो जावे मैनु मिल नी
हाय, जावे मैनु मिल नी

जिन्ना प्यार, प्यार तेरे शक्का विच्चों आवे मैनु
मैं वेख्या बड़ा न ओह लखां विच्चों आवे मैनु…

Jharkhand समेत देशभर में Important News सीधे अपने WhatsApp पर न्यूज़ पाएं, इस लिंक पर क्लिक कर Group से जुड़े

About Author