16 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में पेश होगा ये बजट
विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 16 से 22 दिसंबर तक चलेगा। इसी सत्र में राज्य सरकार सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। गुरुवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस दौरान कुल 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी।
बता दें कि इस सत्र में 5 कार्यदिवस होंगे, 16 दिसंबर से शुरू होकर 17, 20, 21 व 22 दिसंबर को सदन में कार्य होगा वहीं 18 और 19 दिसम्बर को क्रमश: शनिवार व रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।
5 दिन के छोटे से कार्यदिवस वाले इस शीतकालीन सत्र में 17 दिसंबर को राज्य सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी।
वहीं 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होगा इस दौरान विधायक मुख्यमंत्री से नीतिगत मुद्दों पर सवाल पूछ सकते हैं इसके अलावा इस सत्र में अन्य विधेयक आने की भी संभावना है।