धनबाद: PM के दौरे से पहले ही गड़बड़झाला, जो काम 70 लाख में हो सकता था उसे 2.80 करोड़ में दे दिया

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन के स्तर पर बिना सरकार की अनुमति लिये धनबाद सर्किट हाउस के चार कमरों का पुनरुद्धार शुरू कर दिया गया है।

dhanbad
इन चार कमरों के पुनरुद्धार के लिए 2.80 करोड़ की योजना तैयार की गयी है। बिना टेंडर के ही काम ‘रिया इंटरप्राइजेज’ नाम की कंपनी को दे दिया गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद भवन निर्माण सचिव ने काम पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया।
उन्होंने योजना की समीक्षा की और पाया गया कि कार्य सें कुल खर्च 70 लाख रुपये का ही है, बावजूद इसके 2.80 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर अवैध तरीके से काम शुरू करा दिया गया।
25 मई को धनबाद आयेंगे प्रधानमंत्री: प्रधानमंत्री मोदी 25 मई को धनबाद के दौरे पर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मई के अंतिम सप्ताह में उनके झारखंड आने की पुष्टि कर दी है।
प्रधानमंत्री धनबाद के IIT-IMS के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। साथ ही सिंदरी स्थित बंद FCI(Food Corporation of India) कारखाना के स्थान पर HURL फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे। वहां से पतरातू में राज्य सरकार और NTPC के संयुक्त उपक्रम PVUNL के प्रस्तावित 4000 मेगावाट पॉवर प्लांट का ऑनलाइन शिलान्यास भी करेंगे।
इस संबंध में धनबाद उपायुक्त ए डोड्डे कहते हैं “तीन दिनों की छुट्टी पर था। मुझे आज ही सूचना मिली। इसी बीच काम शुरू करा दिया गया। मैंने तत्काल काम बंद करा दिया है। काम कैसे शुरू कराया गया, इसकी जांच होगी, दोषी पर कार्रवाई भी की जायेगी”।
धनबाद सर्किट हाउस में बिना अनुमति के काम शुरू होने की सूचना मिलने के बाद तत्काल काम रोकने का आदेश  दिया गया। भवन निर्माण ने 70 लाख रुपये की योजना बनायी  है। प्रधानमंत्री के आने से पूर्व काम  पूरा कर लिया जायेगासुनील कुमार, सचिव, भवन निर्माण विभाग झारखंड सरकार। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *