झारखण्ड में अपराध में वृद्धि और कमी दोनों हुई है, पढ़िये कैसे ?
सूबे में आपराधिक घटनाओं में वर्ष 2020 की अपेक्षा 2021 में मामूली कमी आयी है तो वहीं अपराध की कुछ केटेगरी में बढ़ोतरी भी हुई है।
जनवरी 2020 से सितंबर 2020 व जनवरी 2021 से सितंबर 2021 के दौरान विभिन्न जिलों में आपराधिक मामलों को लेकर दर्ज केस के आधार पर तैयार तुलनात्मक रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 में राज्य के विभिन्न जिले के थानों में 46,790 केस दर्ज हुए थे। वहीं 2021 में कुल 45,677 केस दर्ज किये गये, लेकिन इस दौरान 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में हत्या, डकैती, लूट, चोरी, गृहभेदन और अपहरण की घटनाओं में वृद्धि हुई। हालांकि वर्ष 2021 में ‘दुष्कर्म’ की घटनाओं में कमी आयी है।
हाल ही में पुलिस मुख्यालय में हुये DGP की बैठक के बाद तुलनात्मक अध्ययन के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं।