दिल्ली में चल रही BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इन वजहों से है महत्वपूर्ण

0

BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी BJP National Executive की बैठक नई दिल्ली में हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने NDMC कंवेंशन सेंटर पहुंचे जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया

मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे। बैठक में पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित गृहमंत्री अमित शाह, गिरिराज सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विदेश मंत्री एसजयशंकर सहित राज्यों के पार्टी अध्यक्ष और प्रभारी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें देशभर के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ है। 

विदित हो कि आगामी महीनों में केंद्रीय निर्वाचन आयोग पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और यूपी में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर सकता है, हिमाचल, उत्तराखंड और यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

बीते दिनों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हुये लोकसभा उपचुनाव में कुछ सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने माना कि महंगाई की वजह से हार मिली। इस समय देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्य तेल की कीमतें आसमान छू रही है। अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं भी महंगी हुई है। आगामी चुनाव में विपक्ष महंगाई को ठोस मुद्दा बनाकर लामबंदी ना कर पाये इस बात पर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा हो सकती है। बीजेपी नहीं चाहेगी कि आगामी चुनाव में कोई भी राज्य उसके हाथ से फिसल जाये क्योंकि यदि ऐसा होता है तो बीजेपी को लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

यूपी में होने वाला विधानसभा चुनाव काफी अहम है। 400 से ज्यादा विधानसभा सीटों वाले यूपी में बीजेपी ने 340 प्लस सीटें जीतने का दावा किया है लेकिन इस बार 5 सालों के काम के आधार पर लोग वोट करेंगे।

उप्र में पीएम मोदी यहां लगातार विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लगातार दौरा जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि यदि मोदी को पीएम बनाना है तो यूपी में दोबारा योगी को सीएम बनाना होगा। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण बीजेपी के पक्ष में जा सकता है। बीजेपी इसके लिए भी रणनीति पर चर्चा करेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *