Coronavirus का नया रूप विदेशों में आ गया है, भारत में जल्द आने वाला है !

0

इस नये और खतरनाक वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने संबंधित विभागों को सख्त हिदायत दी है की विदेश से आ रहे लोगों की त्रि-आयामी निगरानी आवश्यक है। पॉजिटिव आए ऐसे मरीजों की RTPCR रिपोर्ट नियमित रूप से लैब को भी भेजने के लिए कहा गया है।


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया स्‍वरूप सामने आया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश में Coronavirus के नए वेरिएंट जिसका नाम B.1.1529 दिया गया है के मामले बोस्तवाना, दक्ष‍िण अफ्रीका और हांगकांग से रिपोर्ट हुए हैं।

इसे देखते हुये स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों से आने वाले लोगों की सघन टेस्टिंग के निर्देश दिये हैं और कहा कि विदेशों से आने वाला कोई यदि पॉजिटिव निकल रहा हो तो उसका सैंपल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित फोरम INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Consortium on Genomics) के जीनोम सीक्वेसिंग लेबोरेटरी को भेजी जाये।

विदित हो कि दक्षिण अफ्रीका में वैज्ञानिकों ने हाल ही में New Vritant Of Coronavirus के बारे में पता लगाया है। इस Covid Variants को B.1.1529 कहा जा रहा है। इस वेरिएंट के बारे में बताया गया है कि इसमें असामान्य रूप से बड़ी संख्या में म्यूटेशन होता है। यह पिछले सभी कोविड वैरिएंट से स्पष्ट रूप से बहुत अलग है।

इस नये और खतरनाक वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने संबंधित विभागों को सख्त हिदायत दी है की विदेश से आ रहे लोगों की त्रि-आयामी निगरानी आवश्यक है। पॉजिटिव आए ऐसे मरीजों की RTPCR रिपोर्ट नियमित रूप से लैब को भी भेजने के लिए कहा गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *