आज की झारखंड की प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं: Jharkhand Reporter
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
एक्शन में राज्यपाल, CM हेमंत सोरेन पर संभावित कार्रवाई पर सबकी निगाहें, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ली रिपोर्ट।
झारखंड में मौसम के साथ-साथ सियासत का मौसम भी गर्म है। राजनीति तेजी से रंग बदल रही है। पल-पल बदलते समीकरण पर दिल्ली तक नजरें गड़ी हुई हैं। यहां कभी भी कोई बड़ा सियासी धमाका हो सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस में कार्रवाई की सुगबुगाहट के बीच राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार को रांची लौट आए हैं। इस बीच सीएम हेमंत सोरेन भी किसी अप्रत्याशित कार्रवाई से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं। आज़ उनके भी दिल्ली जाने की योजना है। वहीं सरकार में सहयोगी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बुलाकर पूरी रिपोर्ट ली। ऐसे में आने वाले कुछ दिन झारखंड की राजनीति के लिहाज से काफ़ी महत्वपूर्ण है। और अगर हेमंत सोरेन दोषी करार दिए जाते हैं तो न सिर्फ़ उनकी विधायक़ी जाएगी बल्कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से भी हाथ धोना पड़ेगा फिर सरकार भी संकट में घिर सकती है।
इंटर परीक्षा से वंचित 83 छात्रों की होगी विशेष परीक्षा… स्कूल पर 50 हजार जुर्माना… झारखंड हाई कोर्ट का फैसला
झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में इंटरमीडिएट परीक्षा से वंचित छात्रों की विशेष परीक्षा को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने कालेज की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सुनवाई के दौरान झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) की ओर से कहा गया कि इन छात्रों का जुलाई के तीसरे सप्ताह में विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि बोकारो के सोहन लाल आर्य इंटर कालेज छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ था।
भाई ने अपनी दो बहनों से किया दुष्कर्म… मां को भी नहीं बख्शा… खून का रिश्ता शर्मसार
लोहरदगा जिले में खून के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। भाई ने अपनी दो सगी बहनों को हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं बीच बचाव करने पहुंची मां के साथ भी आरोपित बेटे ने अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। बेटे की इस करतूत से आहत मां ने पुत्र मोह छोड़कर बेटे के खिलाफ महिला थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। महिला थाना पुलिस ने इसकी जांच की। आरोपित हुसैन अंसारी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महिला थाना प्रभारी जोस्फिना हेम्ब्रम ने मीडिया को बताया कि पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए आवेदन में स्पष्ट किया है कि युवक हुसैन अंसारी ने अपनी सगी दो बहनों को हवस का शिकार बनाने के बाद मेरे साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। आवेदन में यह भी स्पष्ट है कि मेरी बड़ी बेटी स्नान करने के बाद बाहर निकली और रसाेई घर में जाने लगी तो हुसैन अंसारी ने उसे पकड़ लिया और जबर्दस्ती करने लगा। भाई के इस हरकत से परेशान होकर उसकी बेटी इसका विरोध करते हुए चिल्लाने लगी। बड़ी बहन के चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी नाबालिग छोटी बहन वहां आ पहुंची। इस दौरान हुसैन चाकू का भय दिखाकर बेटी को चुप रहने का धमकी दिया। इसी बीच वह भी वहां पहुंची। उसने देखा कि हुसैन कपड़ा खोलकर दोनों बेटियों के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने मेरे साथ भी अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया।
Jmm के मंत्री हफीजुल हसन Hafizul Hasan का विवादित बयान, हमारा 20%, तो आपका भी 80% घर बंद होगा…
Jharkhand News Today: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री हफीजुल हसन का विवादित बयान सामने आया है। मंत्री ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने के बाद बहुसंख्यक वर्ग को कड़े और आपत्तिजनक शब्दों में धमकी दी है। हफीजुल हसन को वायरल वीडियो में यह कहते सुना जा रहा है कि यदि हमारा 20% घर बंद होगा, तो आपका भी 80% घर बंद होगा। मंत्री, बुधवार को गढ़वा में इफ्तार पार्टी में शामिल होने गढ़वा विधायक व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के साथ पहुंचे थे।
लातेहार कलेक्ट्रेट पर टाना भगताें का कब्जा… कार्यालय छोड़कर भागे अफसर… तीन दिन से पूरा सिस्टम हाइजेक
संविधान की पांचवीं अनुसूची का हवाला देते हुए लातेहार जिले में पंचायत चुनाव नहीं कराने की मांग को लेकर सैकड़ों टाना भगतों ने तीन दिनों से कलेक्ट्रेट पर कब्जा जमा रखा है। अफसरों और कर्मचारियों को कार्यालय से खदेड़कर ताला बंद कर दिया है। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। सरकार अभी तक इनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा सकी है। आलम यह है कि सभी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। टाना भगत पंचायत चुनाव रद करने की मांग पर अड़े हुए हैं। हालात बदतर हो गई है। पूरे सिस्टम को हाइजेक कर लिया है।