Jharkhand Reporter: आज की प्रमुख खबरें जो आपको जानना जरूरी है

0

Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

पत्थर खनन मामले में ECI ने CM हेमंत सोरेन को नेटिस भेजकर पूछा क्यों न आप पर कार्रवाई हो ?

निर्वाचन आयोग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए नोटिस भेजा है। आयोग ने कहा कि क्यों नहीं आपके उपर लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 9 (ए) के तहत आप पर कार्रवाई की जाये?विदित हो कि इस धारा के तहत विधानसभा सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 9 (a ) के उल्लंघन को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

बताते दें कि रांची के अनगड़ा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन Cm Hemant Soren के नाम पर जिला प्रशासन ने करीब 88 डिसमिल जमीन पर पत्थर खनन के लिए लाइसेंस निर्गत किया था। बीजेपी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बात की शिकायत राज्यपाल रमेश बैस से की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। अब CM Hemant Soren को कभी भी शो-कॉज नोटिस दिया जा सकता है।

झारखंड में तूफान से पहले की खामोशी…बड़ा फैसला ले सकते हैं राज्‍यपाल रमेश बैस

झारखंड में चंल रहे सियासी संकट के बीच कभी भी कुछ भी हो सकता है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगे संगीन आरोपों पर राजभवन की ओर से कार्रवाई के पर्याप्‍त आधार की पुष्टि के बाद उनकी कुर्सी लड़खड़ा रही है। ऐसे में सबकी निगाहें राज्‍यपाल रमेश बैस पर जा कर टिक गई हैं। अब देखना होगा कि राज्यपाल मुख्यमंत्री पर क्या फैसला लेते हैं।

रांची में घरों की छतों पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल के जवान के जवान

ईद को लेकर रांची को 5 जोन में बांटकर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। करीब डेढ़ सौ मजिस्ट्रेट और 15 सौ से अधिक पुलिस पदाधिकारी और बल को इसमें लगाया गया है। डोरंडा, लोअर बाजार, बरियातू, रातू, सुखदेवनगर व कोतवाली थाना क्षेत्र में विशेष रूप से मोटरसाइकिल दस्ता को तैनात किया गया है। वहीं, शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में घरों की छतों से नजर रखी जाएगी। इसको लेकर रांची डीसी और एसएसपी ने निर्देश जारी कर दिया है।

गिरिडीह के सरकारी अस्पताल में इलाजरत नवजात को चूहे ने कुतरा, गंभीर हालत में धनबाद रेफर

गिरिडीड के चैताडीह अस्पताल के MCH यानी मातृ एवं शिशु इकाई में सोमवार को अजीबोगरीब घटना घटी। इस घटना से एक ओर जहां स्वास्थ्य महकमे की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं भुक्तभोगी परिजन से लेकर आमलोग भी सकते में हैं। कर्मियों की आपराधिक लापवाही से यूनिट में भर्ती नवजात की जान को एक चूहे ने खतरे में डाल दिया है। दरअसल नवजात को चूहे ने कुतर दिया। गंभीर हालत में नवजात बच्चे को धनबाद ले जाया गया है। बच्चे की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है।

कोरोना की चौथी लहर पर सख्‍त चेतावनी, सरकार ने कहा ALERT रहें; खतरनाक BA.2, BA.12 वेरिएंट से बचें

कोरोना की चौथी लहर में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली समेत अलग-अलग राज्‍यों में एक हफ्ते में नए मामले 100 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 3324 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। पीएम मोदी ने ओमिक्रॉन के नए-नए वेरिएंट के बारे में चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभी से ही पुख्‍ता तैयारी करनी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *