JSSC में 921 पदों की बहाली, रिम्स बदहाल, बन्ना बेखबर…ये हैं आज के Top 10 Jharkhand News

IAS Puja Singhal की गिरफ्तारी के बाद अब राज्य ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दो दिनों की लंबी पूछताछ के बाद बुधवार उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अब 5 दिनों तक ED उनसे पूछताछ करेगी। पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की भी गिरफ्तारी जल्द होने की संभावना है। उनसे ईडी की पूछताछ आज तीसरे दिन भी जारी है। रांची में उनका पल्‍स हॉस्पिटल भीनिशाने पर है क्योंकि करोड़ों रुपये निवेश के दस्‍तावेज ईडी के हाथ लगे हैं।

बुधवार हुए कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई निर्णय, 203 करोड़ खर्च कर 70 विधायकों के आवास बनायेगी सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में  हुई कैबिनेट बैठक में विधायकों के आवास बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है। विधायकों का आवास नये विधानसभा के पास स्थित कूटे में बनाया जाएगा। राज्य सरकार कुल 70 विधायकों का आवास बनाएगी। आवास बनाने में कुल 203 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पंचायत चुनाव को देखते हुए लगे चुनावी आचार संहिता के कारण कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग नहीं की गयी। हालांकि सूत्रों ने इस प्रस्ताव के पास होने की पुष्टि कर दी है।

  • इसके अलावा कैबिनेट बैठक में दो अहम प्रस्ताव भी पास किया गया है। इसमें पहला प्रस्ताव नवनिर्मित हाईकोर्ट भवन के दूसरे चरण के कामों को पूरा करने को लेकर है। भवन के दूसरे चरण के निर्माण में कुल 124 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

कैबिनेट में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना से जुड़े प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली है. अभी तक इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को मिलता था. लेकिन अब इसका लाभ अनुसूचित जाति के अलावा पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को भी दिया जाएगा।

रिम्स की बदहाली से मरीज परेशान, जांच कराने के लिए चुकानी पड़ रही है भारी कीमत, मंत्री बन्ना बेखबर

Pathetic Condition of Riims Ranchi: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजधानी रांची का व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। चूंकि Riims Ranchi अस्पताल प्रदेश के गरीब एवं मध्य वर्गीय परिवारों के लिए एकमात्र सरकारी अस्पताल के रूप में जाना जाता है। लेकिन यहां फैली अव्यवस्था व मशीनों के लगातार ख़राब रहने के कारण मरीजों को कई गुणा महंगे रेट पर बाहर से जांच कराने पड़ रहे हैं। मिडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक रिम्स के अधिकांश जांच के मशीन कई महीनों से खराब पडे हैं और उन्हें कोई देखने वाला नहीं है।


जबकि विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता अस्पताल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं, लेकिन उन्हें भी इसकी शायद ख़बर नहीं या कोई फ़िक्र ही नहीं। अगर फिक्र होती हो मरीजों को ये दिन न देखने पड़ते। हालांकि riims की इस्थिति पहले के सरकारों में भी कमोबेश यही रही है, पिछली भाजपा सरकार में स्वास्थ्य विभाग के मंत्री पलामू के रामचंद्र चंद्रवंशी थे, तब भी कई मामलों में मरीजों को राम भरोसे ही छोड़ दिया जाता था, और स्थिति कुछ ऐसी ही थी। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरने के नेतृत्व में नई सरकार बनने और इस विभाग का जिम्मा बन्ना गुप्ता को दिए जाने के बाद ऐसा लगा कि शायद अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होगा लेकिन स्थिती सब के सामने  है। यह स्थिती तब है जब अस्पताल रिम्स को सालाना 450 करोड रुपए का भारी भरकम बजट राज्य के खाते से खर्च होता है।

अब डीजीपी को अदालत में होना पड़ेगा हाजिर झारखंड हाईकोर्ट ने दिया निर्देश।

झारखंड हाईकोर्ट ने Jharkhand DGP को गुरुवार को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने डीजीपी से यह बताने को कहा है कोर्ट को निर्देश का पालन नहीं कर एक ही जवाब बार-बार क्यों दिया जा रहा है। अदालत ने मौखिक कहा कि इस तरह का जवाब दाखिल कर अदालत को गुमराह किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी अरुण कुमार के प्रोन्नति से जुड़े मामले में कोर्ट को एक ही जवाब 2 बार दिए जाने के संबंध में हाईकोर्ट ने अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

बंगाल से सटे झारखंड के कुछ हिस्सों में पड़ेगा चक्रवार्ती तूफान असानी का प्रभाव, अलर्ट

Jharkhand Waether Update: पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड के कई हिस्सों में गुरुवार को चक्रवार्ती तूफान असानी का प्रभाव पड़ेगा। तूफान को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी की है। जिसके तहत झारखंड के मध्य भाग रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, दक्षिणी झारखंड के पूर्वी सिंहभूम-पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा के अलावा उत्तर-पूर्वी झारखंड के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ सहित साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है। साथ ही हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। सानी तूफान का झारखंड के कई हिस्सों में आंशिक प्रभाव भी पड़ने की उम्मीद है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी से नमी झारखंड की ओर बढ़ रही है। इस अवधि में हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से चल रही है। 13 मई को चक्रवार्ती तूफान का असर कम होगा और यह कमजोर होता जाएगा।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 921 पदों के लिए निकाली वैकेंसी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य नगरपालिका सेवा के 921 पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर होगी बहाली

गार्डन अधीक्षक : 12

वेटनरी ऑफिसर :10

सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर : 24

सेनेटरी सुपरवाइजर : 645

राजस्व निरीक्षक : 184

विधि सहायक : 46

इसके लिए उम्मीदवार 30 मई से 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग की अनुशंसा पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, इन पदों को लेकर होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 मई से ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन इस साइट पर http://www.jssc.nic.in/ जाकर कर सकते हैं। उम्मीदवार 29 जून तक आवेदन कर सकते हैं, 02 जुलाई की रात्रि तक परीक्षा शुल्क जमा होगा। फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए पांच जुलाई तक लिंक उपलब्ध रहेगा। छह से 10 जुलाई तक अभ्यर्थी ऑनलाइन भरे गए आवेदन में संशोधन कर पाएंगे।

झारखंड से मैट्रिक व इंटर पास होना जरूरी

अनुसूचित जनताति व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये और अन्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये परीक्षा शुल्क लगेगा। आवेदकों के लिए झारखंड से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट से पास होना अनिवार्य है।

About Author