रांची हिंसा की रिपोर्ट केंद्र को भेजेगें राज्यपाल, समेत टॉप 10 Jharkhand News
यूपी की तरह झारखंड पुलिस ने भी जारी किये उपद्रवियों के पोस्टर
उत्तर प्रदेश की तरह अब झारखंड पुलिस ने भी रांची हिंसा के आरोपियों की तस्वीरों वाले पोस्टर जारी किया है। इन तस्वीरों से पुलिस जनता से आरोपियों संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। फोटो के साथ नाम-पता लिखे ये पोस्टर शहर में कई चौक-चौराहों पर लगवाए गए थे। लेकिन मंगलवार देर शाम की खरब है कि पोस्टरों को खुद पुलिस ने ही उतरना शुरू कर दिया कहा गया कि सुधार के बाद फिर से पोस्टर लगाए जाएंगे।
रांची हिंसा की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगें राज्यपाल
Ranchi News today: रांची में हिंसक प्रदर्शन को लेकर राजभवन केंद्र सरकार को भेजने के लिए रिपोर्ट तैयार कर रहा है एक-दो दिनों में यह रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी जाएगी।
राज्यपाल रमेश बैस के बुलावे पर पहुंचे DGP नीरज सिन्हा, एडीजी अभियान संजय आनंद, रांची डीसी और सीनियर एसपी को राज्यपाल ने स्पष्ट कहा कि किसी भी सूरत में एक भी उपद्रवी को बख्शा न जाए। पकड़े गए लोगों की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाये।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में अब 28 जून को होगी सुनवाई
भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (Office of Profit) मामले में अब अगली सुनवाई 28 जून को होगी। मुख्यमंत्री ने अपने वकील के कोरोना पॉजिटिव होने का हवाला देते हुए दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश होने के लिए और अधिक समय मांगा जिसपर आयोग ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए 14 दिनों का समय दिया है। हालांकि, आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि अगली तिथि को वे खुद या अपने वकील के माध्यम से पक्ष रखे, अन्यथा उनकी ओर से जो लिखित जवाब सौंपा गया है, उसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
झारखंड में मानसून ने दी दस्तक… रांची समेत कई जिलों में बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान से एक दिन पहले ही झारखंड में मानसून पहुंच गया है। मंगलवार को राजधानी रांची समेत गुमला लातेहार लोहरदगा पूर्वी सिंहभूम सरायकेला खरसावां जिले में दोपहर दो बजे बारिश हुई। गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत महसूस की।अगले दो दिनों में यहां झमाझम बारिश से मानसून का विधिवत आगाज हो जाएगा।
17 जून को समन्वय समिति की पहली बैठक, फैसले पर नज़र
झारखंड में सरकार चलाने के लिए गठित गठबंधन दलों Coordination Commitee की पहली बैठक 17 तारीख़ को होने जा रही है। बता दें कि समन्वय समिति की यह पहली बैठक होगी। जिसकी अध्यक्षता झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन करेंगे। इस बैठक में क्या फैसले लिये जायेंगे यह काफ़ी महत्वपूर्ण साबित होगा।
झारखंड सरकार ने HC को बताया 3 दिन में तैयार हो जाएगा अप्रोच रोड, तोड़े जाएंगे कुछ मकान
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सोमवार को हाईकोर्ट में जानकारी दी कि देवघर एयरपोर्ट को चालू करने के लिए अप्रोच रोड अगले तीन दिनों में तैयार हो जाएगा। बिजली और पानी की व्यवस्था कर दी गई है। सुरक्षित लैंडिंग के लिए कुछ पेड़ों को काटा जाना है। सरकार ने रात में विमान उतरने के लिए कुछ मकानों को भी ध्वस्त करने की बात कही है।
लालू यादव को Ranchi CBI कोर्ट से राहत, पासपोर्ट मिलेगा वापस
रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को लालू यादव के पासपोर्ट को रिलीज करने की इजाजत दे दी। बता दें कि वे इलाज के लिए जाना चाहते हैं सिंगापुर