अफगानिस्तान से इतने अरब रुपये लेकर भागे हैं राष्ट्रपति अशरफ गनी

0


अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी काबुल में तालिबान के दाखिल होते ही देश छोड़कर भाग गए। गनी ने दुबई में शरण ली और अफगानिस्तान आतंकी समूह के अराजक हाथों में चला गया।

खबरों के मुताबिक वह हेलीकॉप्टर से 169 मिलियन डॉलर यानी करीब 12 अरब 57 करोड़ रुपए से भी ज्यादा लेकर काबुल से फरार हुए हैं।

वहीं गनी की बेटी की एक तस्वीर सामने आई जिसमें वह इस शोर-शराबे से दूर न्यूयॉर्क में बेफिक्र होकर टहल रही हैं। 42 साल की मरियन गनी को गुरुवार को एक दोस्त के साथ देखा गया। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक मरियम गनी सालों से न्यूयॉर्क में रह रही हैं। ब्रुकलिन के क्लिंटन हिल के पास वह एक आलीशान घर में रहती हैं। कहा जाता है कि मरियम विजुअल आर्टिस्ट और फिल्ममेकर मरियम का जन्म और पालन-पोषण अमेरिका में ही हुआ है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *