झारखंड में स्वास्थ्य सेवा बदहाल: श्री बंशीधर नगर में Ambulance उपलब्ध नहीं होने पर मां को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुँचा बेटा

झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत कितनी बदतर है इसकी बानगी कल गढ़वा के नगर ऊंटारी में दिखी। जहां मरीज को 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने से बेटे ने अपनी मां को रिक्शा ठेले पर सुलाकर चिलचिलाती धूप में लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां अस्पताल में मौजूद लोगों ने इस दृश्य को देख हैरान हो गए। बताया गया कि पुत्र एंबुलेंस के लिए 108 पर डायल कर फोन लगाया तो जवाब में 1 घंटे के बाद आने की बात कही गई। लेकिन मां की स्थिति गंभीर होते देख उसने अपने मां को रिक्शा ठेले से ही अस्पताल ले जाने को तैयार हो गया।

विदित हो कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी मरीज को समय पर एंबुलेंस न मिली हों। ताज्जुब ये कि सरकार ने बजट में सस्ते दरों पर air ambulance की सुविधा का प्रावधान किया है। और इसके लिए अच्छे खासे पैसे भी आवंटित की गई है। लेकिन air ambulance तो दूर जरूरमंदों को आम 4 पहिया एम्बुलेंस भी समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

ऐसे मामले जब सुर्खियों में आते हैं तो हमेशा जांच की बात कर मामलों को रफा-दफा कर दिया जाता है। लेकिन अस्पतालों की इस चूक की वजह से कई लोगों की जान पर बन आती है, उधर इस संबंध में पूछने पर सीएस डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

जानें क्या है पूरा मामला?

घटना के संबंध में अहिपुरवा गांव निवासी वीरेंद्र राम ने बताया कि सावित्री पूजा को लेकर वह अपने गांव में ही खिलौने का दुकान लगाया था। इसी बीच जब वह अपने घर गया तो देखा कि मेरी माँ सोनपतिया देवी, मेरी पत्नी कलावती देवी और बहन उषा देवी घायलवस्था में पड़ी हुई है। आनन-फानन में उसने घायलों के इलाज कराने ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। लेकिन एंबुलेंस द्वारा 1 घण्टे में आने की बात कही गयी। जिसके बाद अचेत पड़ी अपनी माँ को ठेले से अस्पताल लाया।

उसने बताया कि उसके छोटे भाई मुन्ना कुमार की शादी चन्दनी गांव में हुई है। पिछले कुछ दिनों से दोनों पति-पत्नी में बात विवाद चलता है। आज सुबह उसके ससुर और साले घर आये और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वहीं दूसरे पक्ष के अमेरिका राम ने बताया कि अपनी बेटी और दामाद को समझाने अहिरपुरवा आये थे। लेकिन यहां पर बेटी के परिजन मुझे और मेरे बेटे के साथ मारपीट किया। हालांकि इस मामले में दोनों पक्षो की ओर से स्थानीय थाने में मारपीट की शिकायत की गई है।

सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद सीएचओ शांति ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार होने की बात कही। नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा गांव में पति-पत्नी के आपसी विवाद में हुई दो पक्षों के मारपीट की घटना में 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घायलों में एक पक्ष के अहिरपुरवा निवासी सोनपतिया देवी, उसकी बेटी उषा देवी और उसकी बड़ी पतोहू कलावती देवी का नाम शामिल है। वहीं दूसरे पक्ष से खरौंधी थाना क्षेत्र के चन्दनी गांव निवासी अमेरिका राम और उसका पुत्र संतोष राम का नाम शामिल है।

श्री बंशीधर नगर से हमारे संवाददाता किशोर कुणाल की रिपोर्ट

About Author