छठ महापर्व : खरना आज, जानें विधि व शुभ मुहूर्त
छठ महापर्व के पहले दिन यानि नहाय खाय पर छठ व्रतियों ने स्नान कर सूर्यदेव की अराधना की। फिर चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण किया। उसके बाद पूरे परिवार के लोगों ने प्रसाद खाया।
आज छठ व्रत का दूसरा दिन है आज जिसमें दिनभर के व्रत के बाद व्रती शाम में भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर उसके बाद खरना का प्रसाद ग्रहण कर विधिवत पूजा की शुरुआत करते हैं। खरना में लकड़ी के चूल्हे पर आम के लकड़ी से खीर आदि प्रसाद बनाने की परंपरा है। शाम में प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा।
शाम में खरना का शुभ मुहूर्त
खरना के दिन व्रती प्रसाद बनातीं हैं। तय समय पर प्रसाद को खुद ग्रहण करतीं हैं और फिर उसके बाद परिवार, रिश्तेदार के लोग ग्रहण करते हैं। नहाय खाय के दिन खरना को लेकर घरों में तैयारियां चली। गेहूं को सुखाया गया। इसी गेहूं के आटे से खरना का प्रसाद तैयार होता है।
कार्तिक शुक्ल पंचमी दिन मंगलवार शाम यानी आज ‘खरना’ है। इसका समय शाम 5 बजकर 45 मिनट से 6 बजकर 25 मिनट के बीच है।