आजसू-बीजेपी का गठबंधन सत्ता का गठबंधन: सुखदेव भगत

0

झारखंड के 2 विधानसभा सीटों गोमिया व सिल्ली में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर राज्य में एक बार फिर सियासी पारा उफान पर है। इन दोनों सीटों पर विपक्ष(JMM-JVM, Congress+ Others) के एकजुट हो जाने से सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

लेकिन 2014 चुनाव से ही NDA के साथ रही आजसू ने गोमिया सीट पर बीजेपी से अलग अपना उम्मीदवार देकर सबको अचंभित कर दिया। हालांकि सिल्ली सीट पर बीजेपी ने गठबंधन धर्म निभाते हुए वहां कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है।
यानी सिल्ली सीट पर साथ-साथ तो गोमिया में बीजेपी आजसू एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में होंगे।

इसपर झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुखदेव भगत ने तंज कसते हुए कहा “यह बात अब पूरी तरह साबित हो गई है कि आजसू-बीजेपी का गठबंधन विचारों का गठबंधन विचारों का नहीं बल्कि सत्ता का गठबंधन था।”

उपचुनाव और विपक्षी गठबंधन समेत तमाम मुद्दों पर झारपोस्ट ने उनसे Exclusive बातचीत की…पढ़िये क्या कुछ कहा उन्होंने?

Jharpost: इन सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी अगर जीतने में असफल रहते हैं तो इससे गठबंधन के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा?

Shukhdev Bhagat: भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हम जितने भी विपक्ष के लोग हैं हमसब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं तो ये मैं जरूर कह सकता हूं कि 2019 में भाजपा का सफाया होना तय है…और रही बात गठबंधन की, तो इससे गठबंधन और उसके भविष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Jharpost: इसे गठबंधन के फाइनल खेलने से पहले का सेमीफाइनल कहा जा रहा है…
Shukhdev Bhagat: देखिए 81 विधानसभा सीटों में 1-2 सीटों से आप अंदाजा नहीं लगा सकते एक-दो सीटों से कोई ठोस आकलन नहीं हो सकता।

Jharpost: लेकिन झारखंड की तीन बड़ी पार्टियां JMM, JVM और कांग्रेस एक साथ हैं और RJD लेफ्ट का भी आपसब को समर्थन है।

Shukhdev Bhagat: झारखंड में अभी तक जितने भी उपचुनाव हुए हैं वहां-वहां भाजपा की हार हुई है… तो इससे जनता का मूड और ट्रेंड पता चलता है कि लोग बीजेपी के विरोध में हैं…

Jharpost: तो आप लोग जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं?
Shukhdev Bhagat: हाँ जीत लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं…भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में जबरदस्त आक्रोश है, और जनता का झुकाव हमारे पक्ष में हैं इसलिए जीत निश्चित तौर पर हमारे ही होगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *