‘जयंत सिन्हा अगर त्याग-पत्र नहीं देते तो उन्हें बर्खास्त करना चाहिए’
केंद्रीय मंत्री और हज़ारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा द्वारा रामगढ़ लिंचिंग मामले के अभियुक्त को स्वागत करने के बाद से कांग्रेस लगातार कड़ा रुख़ अख्तियार किये हुए है।
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आज संवाददाता सम्मेलन में जयंत सिन्हा को बर्खास्त करने की मांग की है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जयंत सिन्हा ने जो कृत्य किया है उसके लिये अगर वो त्याग-पत्र नहीं देते तो मोदी जी को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए।’
“संविधान की शपथ लेकर मंत्री बने व्यक्ति से देश यह उम्मीद नहीं करता कि वो दोषी अपराधियों का महिमामंडन करें। ये संविधान और न्यायपालिका का अपमान है…घोषित अपराधियों को मंत्रियों द्वारा बुलाकर माला पहनाना ये संदेश दे रहा है कि ये सही है:” Pramod Tiwari, Veterean Congress Leader & Former MP .
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि क्या प्रधानमंत्री का मौन इन घटनाओं को बढ़ावा नहीं दे रहा? घृणा, नफरत और साम्प्रदायिक राजनीति का सरकारीकरण हुआ है, उसके पीछे प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है उन्होनें कहा।
भाजपा घृणा, नफरत और हिंसा की राजनीति कर रही है, अभी तक कुछ चीजें पर्दे के पीछे से होती थीं लेकिन अब निकलकर बाहर आ गयी है तिवारी ने आरोप लगाया।