2014 से हिंदुत्ववादी सत्ता में हैं, इन्हें हटाकर अब हिंदू को लाना है: जयपुर में Rahul Gandhi
Congress Rally In Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस पार्टी ने आज महंगाई हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी महारैली (Congress Mehangai Hatao Rally) का आयोजन किया। इस रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं। इस रैली में जहां राहुल गांधी ने लोगों को हिंदू और हिंदुत्ववादी का अंतर समझाया वहीं प्रियंका गांधी ने किसानों और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा।
2014 से हिंदुत्ववादी सत्ता में हैं, अब इन्हें हटाना है: राहुल गांधी
लोगों को संबोधित करते हुये राहुल ने कहा कि आप सभी हिंदू हैं लेकिन 2014 से हिंदुत्ववादी सत्ता में हैं, हिंदू सत्ता से बाहर हैं। हमें इन हिंदुत्ववादियों को हटाकर हिंदुओं को सत्ता में लाना है। आगे बोलते हुये उन्होंने कहा “हिंदुत्ववादियों को सत्य से कुछ लेना देना नहीं है, हिंदू सत्य की खोज में कभी नहीं झुकता है लेकिन हिंदुत्ववादी नफरत से भरा सत्ता के भूखे होते हैं।”
आज पूरा देश जयपुर में है और जयपुर से आवाज बुलंद हो रही- भाजपाई हुकूमत की महंगाई के खिलाफ।#MehangaiHataoRally pic.twitter.com/jnrGjWpKml
— Congress (@INCIndia) December 12, 2021
मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं: राहुल गांधी
जयपुर में महंगाई के खिलाफ आयोजित की गई रैली में राहुल गांधी ने ट्रैक से हटकर भाषण की शुरुआत की। Rahul Gandhi on Hindutava राहुल ने हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच का अंतर समझाया। उन्होंने कहा कि जो हिंदू होता है वह हर धर्म को मानता है लेकिन जो हिंदुत्ववादी होता है वह किसी धर्म को नहीं मानता। वह सिर्फ हिंसा में विश्वास रखता है।
यहाँ राहुल ने कहा कि मैं हिंदू हूं और अहिंसा में विश्वास रखता हूं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी था। ऐसे में अभी की केंद्र सरकार हिंदुत्ववादी है जिसका काम सिर्फ आपस में मार-काट करवाना है। ये लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।