गढ़वा के स्कूल में प्रार्थना में बदलाव की घटना पर शिक्षा मंत्री ने ये कहा है

Garhwa School News: गढ़वा के स्कूल में प्रार्थना में बदलाव की घटना के बाद जागे शिक्षा मंत्री ने जाँच का आदेश दिया। कहा कि स्कूल में धर्म के मुताबिक सरकार प्रार्थना की अनुमति नहीं दे सकती। कहा कि शिक्षा को मजहब के नाम पर कलंकित करने वालों पर पूरी सख्ती होगी।

ज्ञात हो कि मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि पिछले 4 महीने से स्कूल में पुरानी प्रार्थना बदल कर नई प्रार्थना छात्रों से करवाई जा रही है।

दैनिक अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गांव वालों के दबाव की वजह से स्कूल में ‘अब दया कर दान’ प्रार्थना की जगह तू ही राम, तू ही रहीम प्रार्थना शुरू हो गई। बच्चों को हाथ जोड़ प्रार्थना करने से भी मना किया गय़ा। मुस्लिम बहुल गांव के लोगों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर उनकी आबादी 75 फीसदी है। इसलिए स्कूल में प्रार्थना के लिए नियम भी हमारे मुताबिक ही बनाने होंगे। 

Advt.

जगरनाथ महतो ने दिये कार्रवाई के आदेश

अब इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गढ़वा के उपायुक्त से फोन पर बात कर कार्रवाई के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूल विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक ही चलेंगे।

मंत्री जगरनाथ महतो ने साफ किया कि कोई गांव अगर मुस्लिम बहुल हो या कोई अन्य धर्म बहुल लेकिन धर्म के मुताबिक, सरकार स्कूल में प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जा सकती है। मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कहा कि शिक्षा को मजहब के नाम पर कलंकित करने वालों पर पूरी सख्ती होगी

About Author